Accident News: पंजाब में ट्रक से टकराई कार, उड़े परखच्चे, हादसे में पांच लोगों की मौत, एक घायल
Punjab News: पंजाब के बटाला में उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया जब शादी समारोह में शामिल होकर कार सवार लोग अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान कार ट्रक से टकरा गई और 5 लोगों की मौत हो गई.
Punjab News: पंजाब के बटाला में रविवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया. कार और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि एक लड़का घायल हो गया. मरने वालों में से अधिकांश लोग एक ही परिवार के थे. वो एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.
कार और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कार में छह लोग सवार थे. वो बटाला से चहलकलां जा रहे थे, जो जालंधर रोड पर बटाला से लगभग सात किलोमीटर दूर है. वो एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी उनकी कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. थाना रंगर नांगल के प्रभारी निरीक्षक गुरविंदर सिंह ने बताया कि इस हादसे में तीन साल की बच्ची समेत कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि एक 13 वर्षीय लड़का घायल हो गया, जिसे बटाला सिविल अस्पताल से अमृतसर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है. वही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है.
घने कोहरे की वजह से भी हो रहे है हादसे
पंजाब के कई इलाकों में इन दिनों भयंकर कोहरा पड़ रहा है. जिसकी वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं की खबरें लगातार सामने आ रही है. इससे पहले बठिंडा में भी कार और मिनी बस की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई थी और तीन लोग घायल हो गए थे. हादसा उस समय हुआ था जब एक कार डिवाइडर क्रास कर दूसरी तरफ से आ रही बस के साथ जा टकराई है. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वही घायलों को बठिंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
यह भी पढें: Punjab News: पंजाब सिविल सेवा के अधिकारी की गिरफ्तारी, विरोध में सामूहिक छुट्टी पर गए अफसर