Boxer Dies Of Drug Overdose: पांच बार के मेडल विजेता और जूनियर नेशनल लेवल के बॉक्सर की कथित तौर पर पंजाब के तलवंडी में ड्रग ओवरडोज के कारण मौत का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान 19 वर्षीय कुलदीप सिंह के रूप में हुई है. कुलदीप तलवंडी साबो इलाके का रहना वाला था. मृतक कुलदीप के पिता प्रीतम सिंह की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है. 



पुलिस को कुलदीप की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
कुलदीप सिंह की मौत से पूरे इलाके में गम का माहौल है, कुलदीप का मृतक शरीर देखकर यही अनुमान लगाया गया है कि उनकी मौत ड्रग्स के ओवरडोज से हुई है,  लेकिन मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.


देर शाम तक कुलदीप घर नहीं लौटा तो परिजनों ने शुरू की तलाश
कुलदीप के पिता ने बताया कि उनका बेटा सुबह का घर से निकला था, जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और उसकी लाश रामां रोड से बरामद हुई. शव के पास से एक सिरिंज भी बरामद हुई है. कुलदीप के पिता का आरोप है कि उनके बेटे को ड्रग की ओवरडोज देकर मारा गया है. इसके बाद मृतक के माता-पिता ने रिश्तेदारों और खिलाड़ियों के साथ तलवंडी साबो में खंडा चौक के पास कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया. 


पुलिस ने खुशदीप सिंह के खिलाफ दर्ज किया मामला
घटना की सूचना पाकर सब इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. इस बीच मृतक कुलदीप का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खेत में लेटे हुए हैं.  पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद खुशदीप सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है. 


यह भी पढ़ें:


Punjab News: पंजाब एडवोकेट जनरल पद पर नियुक्ति से बढ़ा विवाद, सीएम मान बोले- विनोद घई ही होंगे पंजाब के AG


Ambala Car Fire: अंबाला में कारखाने के गेट से टकराई अनियंत्रित कार, भीषण आग लगने से जिंदा जला ड्राइवर