Punjab Flood: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने रविवार को कहा कि भाखड़ा बांध सहित राज्य के सभी बांधों में जल स्तर खतरे के निशान से नीचे है. सरकार पूरे हालात पर नजर रख रही है. लगातार बारिश की स्थिति का आकलन करने के लिए नंगल शहर में मौजूद मुख्यमंत्री ने सरकार और भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के अधिकारियों के साथ विस्तार से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत की बात यह है कि भाखड़ा बांध में जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से नीचे है. इसलिए बांध से पानी छोड़े जाने की तत्काल कोई जरूरत नहीं है. सीएम मान ने कहा कि भाखड़ा बांध का खतरे का निशान 1,680 पर फीट है. जबकि 23 जुलाई को बांध में पानी का स्तर 1,653 फीट था.


मुख्यमंत्री ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे है. उन्होंने अधिकारियों से किसी भी भ्रम से बचने के लिए लोगों के साथ जलस्तर के बारे में जानकारी नियमित रूप से साझा करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 9, 10 और 11 जुलाई को क्षेत्र में भारी बारिश पिछले एक महीने में हुई कुल बारिश से कहीं अधिक थी. प्राकृतिक आपदा के दौरान राजनीति करने के लिए राजनीतिक विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के कारण राज्य को लगभग 1,000 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ है.


एक-एक पैसे के नुकसान की भरपाई करेगी सरकार
भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार लोगों के एक-एक पैसे के नुकसान की भरपाई करेगी. उन्होंने कहा कि फसलों और घरों के नुकसान का आकलन करने के लिए एक विशेष 'गिरदावरी' (नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण) आयोजित करने का आदेश पहले ही दिया जा चुका है. उन्होंने आगे कहा कि नुकसान का आकलन करने के लिए प्रभावित इलाकों में तुरंत 'गिरदावरी' आयोजित करने के विस्तृत दिशा-निर्देश उपायुक्त को जारी कर किए जा चुके हैं.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस की टीम 'SRK' और 'B' को साथ लाने की कवायद तेज, बनाई गई है ये खास रणनीति