Punjab Flood: CM भगवंत मान ने पड़ोसी राज्यों पर कसा तंज, कहा- 'हरियाणा, हिमाचल और राजस्थान वैसे पानी मांगते हैं पर अब...'
Punjab: सीएम भगवंत मान ने आगे कहा कि, हरियाणा-हिमाचल में हुई बारिश का प्रकोप पंजाब को झेलना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री होने के नाते मैं पल-पल की जानकारी ले रहा हूं, पंजाब के ज्यादातर डैम सुरक्षित हैं.
![Punjab Flood: CM भगवंत मान ने पड़ोसी राज्यों पर कसा तंज, कहा- 'हरियाणा, हिमाचल और राजस्थान वैसे पानी मांगते हैं पर अब...' Punjab Flood CM Bhagwant Mann said Haryana, Himachal always asked for water but now saying bear their own trouble ANN Punjab Flood: CM भगवंत मान ने पड़ोसी राज्यों पर कसा तंज, कहा- 'हरियाणा, हिमाचल और राजस्थान वैसे पानी मांगते हैं पर अब...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/13/748d3f7e1c0dd4d43dfeb903c184b0e11689247047588489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा है कि राज्य में बारिश के कारण प्रभावित हुए लोगों को नुकसान के एक-एक पैसे की भरपाई की जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, वह हालात पर लगातार नजर रख रहे हैं और राज्य भर से बाकायदा रिपोर्ट भी ले रहे हैं. जिलों में जारी राहत कार्यों और पानी के स्तर के बारे में राज्य भर में निगरानी रखी जा रही है. पंजाब सीएम भगवंत मान ने आगे कहा कि, हरियाणा-हिमाचल में हुई बारिश का प्रकोप पंजाब को झेलना पड़ रहा है.
मुख्यमंत्री होने के नाते मैं पल-पल की जानकारी ले रहा हूं, पंजाब के ज्यादातर डैम सुरक्षित हैं. फसलों को नुकसान हो रहा है, उसकी पूर्ति की जाएगी जल्द ही किसानों को फसलों का मुआवजा दिया जाएगा. मुश्किल की इस घड़ी में लोगों की मदद करना राज्य सरकार का फर्ज है और इस कार्य की पूर्ति के लिए कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के दूर-दराज क्षेत्र तक राहत पहुंचाई जाएगी. राज्य के सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि लोगों को किसी तरह की मुश्किल पेश न आए.
अब पड़ोसी राज्य कह रहे हैं कि अपना आफत खुद झेलें- मान
सीएम मान ने पंजाब के लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि, इस समय हर जात-धर्म के लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. पंजाब में जो आज हालात बने हैं वह कुदरत ने बनाए हैं न की भगवंत मान बनाया है, लेकिन विरोधी मुझसे सवाल पूछ रहे हैं. पर मेरी प्राथमिकता पहले पंजाब के लोगों को बचाना है बाद में उनके सवालों का जवाब देना.
अभी केंद्र से नहीं मांगी मदद- मान
सीएम मान ने आगे कहा कि, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान वैसे तो पानी मांगते रहते हैं पर अब हमें कह रहे हैं कि, आपका पानी है यह आफत आप खुद झेलो. केंद्र सरकार से अभी तक हमने कोई मदद नहीं मांगी. पूरे नुकसान का पता चलते ही मदद मांगेंगे केंद्र से अगर मदद मिल गई तो ठीक नहीं तो हम अपने आप पंजाब के लोगों की मदद करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)