Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ से 9 जिलों के 15 गांवों का टूटा संपर्क, सेना की चेक पोस्ट डूबी, 50 जवानों का किया रेस्क्यू
Punjab Flood Update: पंजाब में बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है. अब 9 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए है. सतलुज के किनारे बसे कई गांवों में पानी घुस गया है. फिरोजपुर जिले के 50 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं.
![Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ से 9 जिलों के 15 गांवों का टूटा संपर्क, सेना की चेक पोस्ट डूबी, 50 जवानों का किया रेस्क्यू Punjab Flood Nine Districts Of Punjab in Grip Of Flood army check post submerged Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ से 9 जिलों के 15 गांवों का टूटा संपर्क, सेना की चेक पोस्ट डूबी, 50 जवानों का किया रेस्क्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/19/4ecb46b030d257d912060b67493612d51692410549516743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: हिमाचल में हुई भारी बारिश अब पंजाब में कहर मचा रही है. पंजाब के 9 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए है. गुरदासपुर, होशियारपुर, तरनतारन, फिरोजपुर, जालंधर, मोगा, रूपनगर, कपूरथला, नवांशहर ये वो जिले है जो बाढ़ की चपेट में है. वहीं कई गांवों को भी खाली करवा लिया गया है. फिरोजपुर जिले में भारत-पाक सीमा पर तीरथ स्थित चेक पोस्ट पूरी तरह डूब गई. जिसके बाद 50 से ज्यादा जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं शुक्रवार को फिर भाखड़ा से 66664 फीट और आरएसडी से 20 हजार 128 क्यूसिक और पौंग डैम से 79715 क्यूसिक पानी छोड़ा गया.
15 गांवों का संपर्क देश से कटा
फिरोजपुर जिले में आरजी पुल बहने की वजह से 15 सरहदी गांवों का देश से संपर्क कट गया है. फिरोजपुर के 4 गांवों से 426 लोगों का रेस्क्यू किया गया. वहीं ब्यास दरिया में जलस्तर बढ़ने से होशियारपुर जिले के टेरकियाना गांव के पास काली बेईं में 25 भैंसे पानी में डूब गई. फिरोजपुर के मल्लांवाला के गांव फत्तेहवाला के 3 युवक पानी में बह गए, जिसमें से 2 लोगों को बचा लिया वहीं एक युवक हरप्रीत सिंह अभी भी लापता है.
फिरोजपुर जिले के 50 गांव बाढ़ की चपेट में
फिरोजपुर जिले के 50 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके है. लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले गए है. लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ और सेना को बुलाया गया है. वहीं ग्रामीणों से राहत कैंपों में पहुचने के लिए कहा जा रहा है. वहीं मोगा जिले के धर्मकोट कस्बे के गांवों में भी पानी घुस गया है. संघेड़ा, कंबू खुर्द और मेहरू वाला गांव के लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है.
सतलुज के किनारे बसे गांवों में घुसा पानी
वहीं रूपनगर जिले में सतलुज के किनारे बसे कई गांवों में पानी घुस गया है. गांव तरफ मजारी, शिव सिंह बेला, बेला धियानी, हरसा बेला, गांव भनाम का संपर्क आनंदपुर साहिब से टूट गया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 18 से 23 अगस्त तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की भविष्यवाणी की है. साथ ही कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी जताई है.
यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: हरियाणा में आज से फिर मौसम लेगा करवट, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)