Punjab Drugs Case: पंजाब के पूर्व AIG राजजीत सिंह की बढ़ी मुश्किलें, मोहाली कोर्ट ने तीसरी बार जारी किया अरेस्ट वॉरेंट
Raj Jit Singh News: राजजीत सिंह पर कई जिलों में एसएसपी रहते हुए ड्रग्स तस्करों से सांठगांठ का आरोप है. तरनतारन में एसएसपी रहते हुए राजजीत सिंह नशे के मामलों की जांच एक हेड कांस्टेबल से करवा रहे थे.
Punjab News: पंजाब पुलिस के पूर्व एआईजी राजजीत सिंह पर अब पुलिस कड़ा शिकंजा कसने की तैयारी में है. दरअसल, पिछले कई दिनों से फरार चल रहे पूर्व एआईजी राजजीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए अब मोहाली कोर्ट ने गैर जमानती अरेस्ट वारंट जारी किया है. बता दें कि, मोहाली अदालत से तीसरी बार राजजीत के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. अदालत ने राजजीत की उस याचिका को भी खारिज कर दिया, जिसमें उनके खिलाफ पहले दो बार जारी गैर जमानती वारंट को रिवोक करने की मांग की गई थी.
हालांकि, एसटीएफ ने राजजीत को भगोड़ा घोषित करने की याचिका डाली थी, लेकिन अदालत ने भगोड़ा घोषित करने वाली याचिका को रद्द कर दिया. साथ ही एक बार फिर से राजजीत सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. वहीं इससे पहले पूर्व एआईजी राजजीत सिंह के करीबियों पर भी पुलिस लगातार नजर रख रही थी. राजजीत सिंह के कई करीबियों से पूछताछ भी की जा रही थी. राजस्व विभाग द्वारा दिए गए दस्तावेजों के आधार पर विजिलेंस की टीम भी जांच करने में जुटी हुई है.
ड्रग तस्करों से सांठगांठ का लगा है आरोप
आपको बता दें कि पंजाब सरकार के द्वारा एआईजी राजजीत सिंह को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है. हाईकोर्ट की एक रिपोर्ट में एआईजी राजजीत सिंह का नाम आया था, जिसके बाद सीएम मान ने एआईजी की प्रोपर्टी की जांच के आदेश जारी किए थे. तभी से राजजीत सिंह फरार है, उसपर कई जिलों में एसएसपी रहते हुए ड्रग्स तस्करों से सांठगांठ का आरोप है. तरनतारन में एसएसपी रहते हुए राजजीत सिंह एनडीपीडीएस एक्ट का उल्लंधन कर नशे के मामलों की जांच एक हेड कांस्टेबल इंद्रजीत से करवा रहे थे. जब इंद्रजीत को गिरफ्तार किया गया था तो उसी ने एआईजी राजजीत सिंह का नाम उगला था और बताया था कि अपराध में एआईजी राजजीत सिंह भी उसका साथी है.
यह भी पढ़ें:
पंजाब में सियासी ‘दंगल', हेलीकॉप्टर और सत्र को लेकर बढ़ी तनातनी, राज्यपाल बोले- ‘मर्यादा में रहें CM’