(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amarinder Singh New Party: आज बदलेंगे 'झंडा' कैप्टन, कांग्रेस के साथ ऐसे कायम रह सकता है कनेक्शन
Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह आज नई पार्टी का एलान कर सकते हैं. अमरिंदर ने विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन का विकल्प खुला रखा है.
Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) आज नई पार्टी बनाने का एलान कर सकते हैं. अमरिंदर सिंह की ओर से आज एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया गया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमरिंदर सिंह अपनी नई पार्टी के नाम का एलान करेंगे. हालांकि ऐसी चर्चा है कि अमरिंदर सिंह की नई पार्टी के नाम में कांग्रेस शब्द शामिल रह सकता है.
दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस (Congress) से अलग होने के बाद ममता बनर्जी और शरद पवार की राह पर आगे बढ़ सकते हैं. ममता बनर्जी ने कांग्रेस से अलग होने के बाद तृणमूल कांग्रेस का गठन किया था जबकि शरद पवार ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी बनाई थी. कांग्रेस छोड़ने वाले बड़े नेता अक्सर नई पार्टी बनाने पर इस शब्द को नई पार्टी के नाम में जगह जरूर देते हैं. यह साफ है कि नई पार्टी बनाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह अगला विधानसभा चुनाव नए झंडे के तले लड़ेंगे.
क्या बीजेपी के साथ होगा गठबंधन?
अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बनाने पर बीजेपी के साथ गठबंधन का विकल्प खुला रखा है. अमरिंदर सिंह ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह जल्द ही अपनी नई पार्टी बनाएंगे और अगर तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों के हित में कुछ समाधान निकलता है तो वह भाजपा के साथ 2022 के चुनाव में सीटों के समझौता करेंगे.
दो बार मुख्यमंत्री रह चुके अमरिंदर सिंह ने कहा था कि जब तक वह अपने लोगों और अपने राज्य का भविष्य सुरक्षित नहीं कर लेते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे. अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को भी अपने विरोधियों पर हमला बोला है. अमरिंदर सिंह का आरोप है कि पटियाला और राज्य के बाकी स्थानों पर उनके समर्थकों को परेशान किया जा रहा है.