Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में नज़र आ रहे हैं. अमरिंदर सिंह के बीजेपी (BJP) के साथ जाने के कयास तेज हो गए हैं. अमरिंदर सिंह हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करने पहुंचे. अमरिंदर सिंह ने साफ कर दिया कि वह बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली जाकर हाईकमान से मिलेंगे.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़कर पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया है. अमरिंदर सिंह ने कहा, ''मनोहर लाल खट्टर के साथ मुलाकात में किसी राजनीतिक बात पर चर्चा नहीं हुई. लेकिन मेरी कोशिश बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग कर चुनाव लड़ने की है. मैं दिल्ली जाकर सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बीजेपी हाईकमान से बात करूंगा.''
कैप्टन अमरिंदर सिंह चंडीगढ़ में हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर से उनके घर मिलने पहुंचे थे. अमरिंदर सिंह ने पहले कहा था कि अगर किसान आंदोलन का मुद्दा हल हो जाता है तो वह बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं. चूंकि बीजेपी तीन कृषि कानून वापस ले चुकी है इसलिए अमरिंदर सिंह और बीजेपी के बीच नजदीकी बढ़ना तय माना जा रहा है.
सीट शेयरिंग पर तस्वीर साफ होना बाकी
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. अमरिंदर सिंह ने हालांकि पंजाब के किसानों के गुस्से को देखते हुए बीजेपी के साथ सीधे गठबंधन नहीं करने का फैसला भी किया है. अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग का विकल्प खुला रखा है. इस विकल्प के तहत दोनों पार्टी कैसे चुनाव लड़ेंगी इस पर ज्यादा जानकारी सामने आना बाकी है.
अमरिंदर सिंह 2022 के विधानसभा चुनाव में भी पटियाला से ही किस्मत आजमाते नज़र आ सकते हैं. अमरिंदर सिंह को हालांकि कांग्रेस छोड़ने के बाद पटियाला में अपने करीबी मेयर बिट्टू की हार देखने पड़ी है.