Punjab: विजिलेंस की रडार पर आए पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी, जानें क्या है मामला
Punjab News: पूर्व सीएम चन्नी पर टूरिज्म अफसरों के जरिये थीम पार्क के उद्घाटन में सरकारी पैसा हड़पने का आरोप है. यह टेंडर 1 करोड़ 47 लाख 91 हजार रुपये का अलॉट हुआ.
![Punjab: विजिलेंस की रडार पर आए पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी, जानें क्या है मामला Punjab Former CM Charanjit Singh Channi Accused Embezzlement Government Money ANN Punjab: विजिलेंस की रडार पर आए पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी, जानें क्या है मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/9dbe2f48d021d4b24e8bc117ba9063591672391280308487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Charanjit Singh Channi News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर सरकारी पैसे के गबन का आरोप लगा है. पूर्व सीएम चन्नी पर टूरिज्म अफसरों के जरिये थीम पार्क के उद्घाटन में पैसा हड़पने का आरोप है. कांग्रेस नेता पर थीम पार्क के उद्घाटन के लिए एक ही दिन में एक ही विडर को 20 गुना ज्यादा दाम पर टेंडर देने का आरोप लगा है.
थीम पार्क का टेंडर 17 नवंबर 2021 को दिया गया, यह सिंगल टेंडर 1 करोड़ 47 लाख 91 हजार रुपये का अलॉट किया गया. वहीं अब इस मामले की पंजाब विजिलेंस को बठिंडा के राजविंदर सिंह ने शिकायत दी और फिर विजिलेंस AIG ने थीम पार्क के उद्घाटन कार्यक्रम की जांच शुरू की. इस घोटाले में टूरिज्म विभाग के दो तत्कालीन अधिकारी भी जांच के दायरे में हैं. पूर्व सीएम चन्नी सरकारी पैसे के गबन के आरोप में विजिलेंस के निशाने पर हैं. पूर्व सीएम पर आरोप हैं कि साल 2021 के आयोजन में लाखों रुपये का घोटाला हुआ है और यह कार्यक्रम चमकौर साहिब थीम पार्क का उद्घाटन कार्यक्रम था.
पंजाब सरकार हाथ धोकर मेरे पीछे है- चन्नी
इस कथित घोटाले को लेकर बठिंडा के राजविंदर सिंह ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की है और उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग की. फिलहाल इस मामले की जांच एआईजी मनमोहन शर्मा कर रहे हैं. वहीं एबीपी सांझा से बात करते हुए पूर्व सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार हाथ धोकर मेरे पीछे है इसलिए मेरी संपत्ति के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. इससे पहले चन्नी सरकार में खेल किट बांटने से जुड़ा भी फर्जीवाड़ा सामने आया था. इसकी शिकायत पूर्व पीसीएस अधिकारी व पूर्व खिलाड़ी इकबाल सिंह संधू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर की थी. जिसमें बताया गया था कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने खेल किट के पैसे सीधे खिलाड़ियों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए और दूसरे दिन खिलाड़ियों से चेक/बैंक ड्राफ्ट के रूप में पैसे वापस ले लिए गए.
Punjab के मलेरकोटला जिले की पंचायत का फरमान, 'ईसाइयों को चर्च के लिए जगह देने वाला होगा गुनहगार'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)