Chandigarh News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पगड़ी पर टोपी पहनने के बाद विवादों में घिर गए हैं. दरअसल, चरणजीत सिंह चन्नी जब हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के दौरे पर थे, तब हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvindar Singh Sukkhu)  ने उन्हें शॉल और टोपी पहनाई थी. यह टोपी उन्हें पगड़ी के ऊपर पहनाई गई थी. यही विवाद का विषय बन गई. यह विवाद इतना बढ़ा कि चन्नी को माफी मांगनी पड़ी. 


लिखित में मांगेंगे माफी


एबीपी लाइव की सहयोगी साइट एबीपी सांझा के अनुसार, पगड़ी के ऊपर टोपी रखने पर सिख संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. अब इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने माफी मांगी है. उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को बुलाकर इसके लिए माफी मांगी और उन्होंने कहा कि वह जल्द ही लिखित माफीनामा भी भेजेंगे.
 
हिमाचल दौरे पर पहनी थी टोपी


गौरतलब है कि इस तस्वीर में पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी और हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री नजर आ रहे हैं. इस दौरान हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें शॉल और टोपी भेंट की थी, जिसे चन्नी ने मेजबानों के प्रति सम्मान दिखाते हुए टोपी को पगड़ी के ऊपर रख लिया था. इसके बाद जब उनकी ये तस्वीर वायरल हुई, तो उनके इस कृत्य की आलोचना और निंदा शुरू हो गई.   लिहाजा उन्होंने इस मामले को ठंडा करने के लिए अकाल तख्त के जत्थेदार से माफ़ी मांग ली है. इसके साथ ही उन्होंने लिखित में भी माफी मांगने का आश्वासन दिया. आपको बता दें कि पगड़ी को सिख धर्म में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. यह सिख धर्म के 5 सबसे महत्वपूर्ण ककार में से एक है. लिहाजा, सिख समाज में यह हमेशा से ही एक संवेदनशील विषय रहा है.   


ये भी पढ़ें- Punjab Politics: जब पाकिस्तान को लेकर अमरिंदर और सिद्धू में बढ़ गई थी तकरार, पंजाब की राजनीति में आया था भूचाल!