'पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटने वाला कोई...', PM मोदी के बयान पर चरणजीत सिंह चन्नी की प्रतिक्रिया
Lok Sabha Election 2024: चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस पर पीएम मोदी की तरफ से की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी कांग्रेस की सरकार पाकिस्तान के खिलाफ डटकर खड़ी हुई.
!['पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटने वाला कोई...', PM मोदी के बयान पर चरणजीत सिंह चन्नी की प्रतिक्रिया Punjab Former CM Congress Leader Charanjit Singh Channi reaction on PM Narendra Modi remarks Pakistan 'पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटने वाला कोई...', PM मोदी के बयान पर चरणजीत सिंह चन्नी की प्रतिक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/fe61259ae6bd68b15bf17989b73eb7d51715156175190743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Chunav 2024: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान से उठा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. चरणजीत चन्नी के विवादित बयान पर पीएम मोदी ने भी टिप्पणी की थी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा था. पीएम मोदी की टिप्पणी पर चन्नी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि हमें देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले जवानों पर गर्व है. पंजाब ने हमेशा जवान दिए है जो देश की रक्षा करते हैं.
चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे कहा, "पाकिस्तान को 2 हिस्सों में बांटने वाला कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी ही है. जब-जब भी जरूरत पड़ी कांग्रेस की सरकार पाकिस्तान के खिलाफ डटकर खड़ी हुई. उन्होंने कहा कि ये मुद्दे राजनीति के नहीं है. हमारे जो जवान है, उनपर राजनीति नहीं होनी चाहिए. मंहगाई, आरक्षण और संविधान बदलने की बात करने वाली बीजेपी के खिलाफ बात होनी चाहिए."
कांग्रेस नेता ने और क्या कहा?
वहीं जब चरणजीत सिंह चन्नी से पूछा गया कि कांग्रेस पर आरोप लगा है कि वो देश के हित की बात नहीं करती. इसपर चन्नी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश का हित चुना है. अगर आज देश यहां खड़ा हुआ है देश को आजादी मिली है तो टोटल लड़ाई कांग्रेस ने लड़ी, कांग्रेस को लोगों ने सहयोग दिया. तब जाकर देश आजाद हुआ हजारों नहीं लाखों सत्याग्रह हुए. इतना कुछ होकर सब कांग्रेस ने किया है.
इसके अलावा जब चन्नी से पूछा गया कि क्या बीजेपी 400 सीटें जीत पाएंगी. इसपर उन्होंने कहा कि 400 के पार ही बीजेपी कुछ कर पाएगी. 400 तक तो कांग्रेस ही है. पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ में भारतीय वायु सेना के वाहन पर आतंकवादियों के हमले पर कहा था कि यह स्टंटबाजी है. जब चुनाव आते हैं तो बीजेपी को जिताने के लिए ऐसे स्टंट किए जाते हैं. ये सुनियोजित हमले है, उनमें कोई सच्चाई नहीं है.
यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस अपनों को संभाल कर रखें, जिस दिन हिसाब...’, निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी पर बोले मनोहर लाल खट्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)