Parkash Singh Badal Admitted PGIMER: चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के एडवांस कार्डियक सेंटर में भर्ती पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री 94 वर्षीय प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) की हालत स्थिर है. चंडीगढ़ स्थित पीजीआई (PGI) के डॉक्टरों ने इस बात की जानकारी दी है. पीजीआईएमईआर ने एक बयान में कहा कि वह डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में हैं. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के मुखिया बादल को हल्के बुखार के साथ पीजीआईएमईआर (PGIMER) में भर्ती कराया गया था. शिअद के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि बादल को हल्का बुखार था और पीजीआई में उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया जा रहा है.


पीजीआईएमईआर की तरफ से जारी के गए बयान में बताया गया है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पीजीआईएमईआर के एडवांस्ड कार्डिएक सेंटर में भर्ती हैं. उनकी हालत स्थिर बताई गई है और उन्हें पीजीआईएमईआर में डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में रखा गया है. बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम बादल को गैस्ट्राइटिस और ब्रोन्कियल अस्थमा की शिकायत के बाद जून में मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फरवरी में उन्हें कोविड के स्वास्थ्य जांच के लिए मोहाली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जिसके दौरान उन्होंने हृदय और फेफड़ों संबंधी जांच भी की गई थी.


पंजाब के लिए पांच बार रहे हैं मुख्यमंत्री 


बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल पंजाब के लिए पांच बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल चुके हैं. पंजाब की राजनीति में प्रकाश सिंह बादल बड़े नेताओं में गिने जाते हैं. हालांकि साल 2022 में हुए पंजाब विधानसभा के चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था, वह पंजाब की लंबी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे लेकिन उन्हें आम आदमी पार्टी (AAP) के गुरमती खुडि्डयां ने हरा दिया था. गुरमती खुडि्डयां पूर्व सीएम बादल को 11,357 वोटों से हराया था.


Punjab Politics: कांग्रेस MLA प्रताप सिंह बाजवा का दावा- मूसेवाला के परिवार से फिरौती मांग रहे गैंगस्टर, सरकार पर उठाए सवाल


Punjab News: गौरव यादव ही बने रहेंगे DGP, छुट्टी पर गए भावरा का तबादला कर दी गई ये जिम्मेदारी