Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में हार और कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व पंजाब कांग्रेस (PPCC) अध्यक्ष (Former Punjab Congress President) नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अब एक और मुसीबत में पड़ गए हैं. यह मुसीबत उनके परिवार में आई है. सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) गंभीर रूप से बीमार हैं. 


ट्वीट में क्या कहा
नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर बताया है कि, ''पत्नी पिछले दो दिनों से गंभीर रूप से बीमार थी, कल अस्पताल में भर्ती थी….. फोर्टिस अस्पताल में आज ऑपरेशन किया जाएगा… शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना. कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने ट्वीट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.''


Punjab News: संयुक्त समाज मोर्चा को लगा तगड़ा झटका, 16 किसान संगठनों ने अलग होने का एलान किया


कौन हैं नवजोत कौर सिद्धू
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू 2012 में अमृतसर ईस्ट से विधायक रह चुकी हैं. उन्होंने 2017 में यह सीट अपने पति के लिए छोड़ दी थी. हाल ही में वे फिर से डॉक्टरी के पेशे में जाने पर विचार कर रही थीं. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा है कि अगर राजनीति में उनके लिए चीजें काम नहीं करती हैं तो वे एक बार फिर से अपने डॉक्टरी के पेशे को अपनाना चाहती हैं. इसके पहले वे पति नवजोत सिंह सिद्धू के विधानसभा चुनाव में सीएम उम्मीदवार न बनाए जाने को लेकर कांग्रेस से नाराज चल रही थीं. 


सिद्धू पहले से ही मुश्किल में 
बता दें कि कांग्रेस के अंदर कलह के बीच सिद्धू पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं. उनपर उनकी पार्टी के लोग ही सवाल खड़े कर रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के दिग्गज नेता और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने नवजोत सिंह सिद्धू पर पार्टी को बर्बाद करने का आरोप लगाया था. रंधावा ने सिद्धू को 'फिरंगी' तक कह दिया था.


Delhi Riots 2020: दिल्ली दंगों के मामले में शरजील इमाम को बड़ा झटका, कड़कड़डूमा कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज