(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पूर्व आतंकवादी रतनदीप सिंह को गोलियों से भूना, संदेह के घेरे में इस गैंगस्टर की भूमिका, पुलिस जांच जारी
Punjab Crime News: बालाचौर के डीएसपी शाम सुंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने कार में बैठे दो लोगों पर गोलीबारी की. जिसमें एक व्यक्ति रतनदीप सिंह की मौत हो गई.
Punjab Rattandeep Singh Shot Dead: पंजाब के नवांशहर में खालिस्तान कमांडो फोर्स का पूर्व आतंकवादी रतनदीप सिंह की बुधवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक नवांशहर में एक ढाबे के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस इस हत्याकांड में नवांशहर के गैंगस्टर गोपी की भूमिका होने का संदेह जता रही है.
रतनदीप सिंह को खालिस्तान कमांडो फोर्स के दिवंगत प्रमुख परमजीत सिंह पंजवार का करीबी माना जाता था और उस पर एक समय 10 लाख रुपये का इनाम था.
रतनदीप सिंह की हत्या को लेकर क्या बोले डीएसपी?
पूर्व खालिस्तानी आतंकवादी रतनदीप सिंह की हत्या को लेकर बालाचौर के डीएसपी शाम सुंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, "मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने कार में बैठे दो लोगों पर गोलीबारी की. एक व्यक्ति की सिर में गोली लगने से मौत हो गई. दूसरा व्यक्ति हमारे साथ है और हम उसका बयान लेंगे, जिसके बाद हम आगे की जांच शुरू करेंगे.
#WATCH | Punjab: Former terrorist Rattandeep Singh was shot dead last night by unidentified gunmen in Balachaur.
— ANI (@ANI) April 5, 2024
DSP Balachaur Sham Sundar Sharma says, "Two people on a motorbike fired on two people who were sitting in the car. One person died as a bullet hit his head. The… pic.twitter.com/plybMui5HY
बालाचौर के डीएसपी शाम सुंदर शर्मा ने ये भी कहा कि माना जा रहा है कि आरोपी करनाल के रहने वाले हैं और अभी इसकी जांच नहीं की गई है कि वे यहां क्यों आए थे. उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज करने के बाद हम जो भी जांच करेंगे, इसके बाद हम आपको बताएंगे.''
करनाल में रह रहे थे रतनदीप सिंह
बता दें कि पिछले साल पाकिस्तान में परमजीत सिंह पंजवार की भी हत्या कर दी गई थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 2014 में भारत यात्रा के दौरान गिरफ्तार होने से पहले रतनदीप सिंह ने पाकिस्तान में पंजवार के साथ कई साल बिताए थे. रतनदीप सिंह हरियाणा के जींद जिले के रोहर गांव के रहने वाले थे और करनाल में रह रहे थे. पंजाब पुलिस के मुताबिक, रतनदीप सिंह मैट्रिक की परीक्षा पूरी करने के बाद 4 मई 1992 को बैंकॉक गए थे.
ये भी पढ़ें: Navjot Kaur Health: नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी की सर्जरी के बाद शेयर की तस्वीर, भावुक पोस्ट में कही ये बात