Punjab Rattandeep Singh Shot Dead: पंजाब के नवांशहर में खालिस्तान कमांडो फोर्स का पूर्व आतंकवादी रतनदीप सिंह की बुधवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक नवांशहर में एक ढाबे के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस इस हत्याकांड में नवांशहर के गैंगस्टर गोपी की भूमिका होने का संदेह जता रही है.


रतनदीप सिंह को खालिस्तान कमांडो फोर्स के दिवंगत प्रमुख परमजीत सिंह पंजवार का करीबी माना जाता था और उस पर एक समय 10 लाख रुपये का इनाम था.


रतनदीप सिंह की हत्या को लेकर क्या बोले डीएसपी?


पूर्व खालिस्तानी आतंकवादी रतनदीप सिंह की हत्या को लेकर बालाचौर के डीएसपी शाम सुंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, "मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने कार में बैठे दो लोगों पर गोलीबारी की. एक व्यक्ति की सिर में गोली लगने से मौत हो गई. दूसरा व्यक्ति हमारे साथ है और हम उसका बयान लेंगे, जिसके बाद हम आगे की जांच शुरू करेंगे.






बालाचौर के डीएसपी शाम सुंदर शर्मा ने ये भी कहा कि माना जा रहा है कि आरोपी करनाल के रहने वाले हैं और अभी इसकी जांच नहीं की गई है कि वे यहां क्यों आए थे. उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज करने के बाद हम जो भी जांच करेंगे, इसके बाद हम आपको बताएंगे.''


करनाल में रह रहे थे रतनदीप सिंह


बता दें कि पिछले साल पाकिस्तान में परमजीत सिंह पंजवार की भी हत्या कर दी गई थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 2014 में भारत यात्रा के दौरान गिरफ्तार होने से पहले रतनदीप सिंह ने पाकिस्तान में पंजवार के साथ कई साल बिताए थे. रतनदीप सिंह हरियाणा के जींद जिले के रोहर गांव के रहने वाले थे और करनाल में रह रहे थे. पंजाब पुलिस के मुताबिक, रतनदीप सिंह मैट्रिक की परीक्षा पूरी करने के बाद 4 मई 1992 को बैंकॉक गए थे.


ये भी पढ़ें: Navjot Kaur Health: नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी की सर्जरी के बाद शेयर की तस्वीर, भावुक पोस्ट में कही ये बात