Punjab News: लुधियाना जेल में चार साल पहले हुई कैदी की मौत थी सुसाइड, पुलिस ने अब दर्ज की शिकायत
Ludhiana: लुधियाना जेल में चार साल पहले हुई कैदी की मौत मामले में पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मानवाधिकार चंडीगढ़ की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) सेंट्रल जेल में एक कैदी की हिरासत में संदिग्ध मौत के चार साल बाद न्यायिक जांच में यह सुसाइड का मामला पाया गया. इसके बाद डिवीजन नंबर 7 पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया. जांच में पता चला है कि, कैदी ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस घटना से लुधियाना जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं कि, जेल के अंदर जहर कैसे पहुंचा.
दरअसल, जगराओं के गांव सिधवां कलां के गुरसेवक सिंह को जगराओं पुलिस ने 25 जून 2019 को नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. 28 जून 2019 को गिरफ्तारी के तीन दिन बाद वह जेल में बीमार पड़ गया. इसके बाद उसे लुधियाना सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया. यहां 30 जून 2019 को इलाज के दौरान गुरसेवक सिंह की मौत हो गई थी
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज
वहीं घटना के बाद न्यायिक जांच शुरू की गई जो कि, पटियाला के न्यायिक मजिस्ट्रेट इंदु बाला द्वारा शुरू कराई गई थी. वहीं अब मजिस्ट्रेट इंदु बाला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, कैदी की मौत जहर से हुई है. ताजपुर रोड पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर जनक राज ने कहा कि, पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मानवाधिकार चंडीगढ़ कमलजीत सिंह की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. अब आगे पुलिस जांच में ही आत्महत्या के पीछे का कारण पता चलेगा. साथ ही यह भी कहा गया है कि, जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद जहर कैसे पहुंचा इसकी कड़ी जांच हो.