Punjab News: अमृतसर की एक अदालत ने मंगलवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पिछले साल अमृतसर के एक अस्पताल में हुई गैंगस्टर रणबीर सिंह उर्फ राणा कंडोवालिया की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए 6 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुपिंदर सिंह ने अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस के बुलेट प्रूफ वाहन में कड़ी सुरक्षा के बीच बिस्नोई को 8 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा.
राणा कंडोवालिया की मौत से जुड़ा था नाम
अमृतसर पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह ने कहा कि जांच के दौरान कंडोवालिया की मौत में बिश्नोई का नाम भी सामने आया था. कंडोवालिया हत्या और हत्या के प्रयास सहित 15 आपराधिक मामलों का सामना कर रहा था. 4 अगस्त 2021 को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में 4 अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारे जाने के एक दिन बाद उसने दम तोड़ दिया था. वह वहां अपनी चचेरी बहन का हालचाल लेने गया था.
भगवानपुरिया गैंग ने की थी हत्या
हमलावरों ने उसे 6 गोली मारी थी. उसकी मौत के एक दिन बाद पंजाब के जग्गू भगवानपुरिया गैंग ने उसकी मौत की जिम्मेदारी ली थी. गैंग की तरफ से की गई फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया था कि हिस्ट्रीशीटर मंदीप बटाला ने भगवानपुरिया के कहने पर कंडोवालिया की हत्या की है और यह हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसने अतीत में गैंगस्टर विक्की गौंडर और देविंदर बंबिहा का समर्थन किया था. हत्या के कुछ दिनों बाद पुलिस ने भगवानपुरिया और चार हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस जांच में पता चला कि जिस समय कंडोवालिया की हत्या हुई उस समय भगवानपुरिया तिहाड़ जेल में बंद था, लॉरेंस बिश्नोई भी वहीं बंद था. अब इस मामले में लॉरेंश बिश्नोई से पूछताछ की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Punjab News: भगवंत मान सरकार को झटका, हाईकोर्ट ने नई आबकारी नीति पर लगाई रोक, जानें क्या है नई नीति
यूट्यूब ने हटाया Sidhu Moosewala का नया गाना SYL, जानें- क्यों हुआ यह एक्शन