Punjab Mansa News: पंजाब के मानसा में गुरुवार (5 दिसंबर) को तड़के किसानों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई. संगरूर जिले के किसान बठिंडा के तलवंडी साबो के नजदीक गांव में गुजरात गैस पाइपलाइन का विरोध करने जा रहे थे. इस दौरान मानसा में पुलिस ने नाकाबंदी कर किसानों को रोकने की कोशिश की. इसके बाद किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई.


पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए लाठी चार्ज किया, जवाब में किसानों ने भी पुलिस पर लाठियां बरसाई. इस झड़प में कई पुलिस अधिकारी और किसान जख्मी हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस झड़प में तीन एसएचओ जख्मी हुए हैं, जिनमें से भीखी एसएचओ का दोनों हाथ टूट गया है, जबकि मानसा सिटी 2, मानसा सदर, बुढलाडा एसएचओघायल हैं. झड़प में कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.


पुलिस ने क्या कहा?
मानसा के एसपीडी मनमोहन सिंह ने बताया कि संगरूर की ओर से 300 के करीब किसानों का बड़ा काफिला मानसा की ओर बढ़ रहा था. भीखी पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान इंस्पेक्टर गुरबीर सिंह द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की गई. आरोप है कि किसानों द्वारा उन पर गाड़ी चढ़ा दी गई. इसके बाद मानसा में फिर से किसानों ने पुलिस पर गाड़ियां चढ़ा दी. इसमें उनके तीन पुलिस अधिकारी जख्मी हुए हैं.


उन्होंने बताया कि जख्मी पुलिस अधिकारियों में गुरबीर सिंह की दोनों बाजू फ्रैक्चर हो गई है. वहीं मानसा थाना सिटी 2 के दलजीत सिंह जख्मी हुए हैं. बुढलाडा के एसएचओ जसवीर सिंह भी गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिनके सर पर भी गहरी चोट लगी हुई है. उन्होंने कहा, किसानों को पुलिस द्वारा रोका गया था, लेकिन किसानों ने पुलिस के अधिकारियों से बातचीत करने की बजाय उन पर गाड़ी बढ़ा दी. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी किसान को हिरासत में नहीं लिया गया है.



यह भी पढ़ें: सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले आरोपी नारायण सिंह चौरा की पत्नी बोलीं, 'जो भी किया...'