पंजाब सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा की सारी मांगें मानी, सीएम चन्नी ने दी जानकारी
Punjab News: पंजाब की खेती से जुड़े मुद्दों को लेकर एसकेएम के नेता चरणजीत सिंह चन्नी से मिलने पहुंचे थे. सीएम चन्नी ने सरकार द्वारा सभी मांगों को मानने का दावा किया है.
Punjab News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने संयुक्त किसान मोर्चा की सभी मांगों को स्वीकार कर लिया है. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) में शामिल पंजाब की 32 किसान यूनियन के नेता राज्य के खेती से जुड़े मौजूदा मुद्दों को लेकर सीएम चन्नी से मिलने पहुंचे थे. सीएम चन्नी की ओर से जानकारी दी गई है कि पंजाब सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा की सभी मांगों को स्वीकार कर लिया है.
इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जानकारी दी गई थी कि ''आज एसकेएम में शामिल पंजाब की 32 यूनियन के नेता पंजाब के खेती से जुड़े मौजूदा मुद्दों को लेकर सीएम से मिलने जा रहे हैं. कैप्टन सरकार ने किसानों का सारा कर्जा माफ करने का वादा किया था. इसका जवाब अब हम सीएम चन्नी से लेने जा रहे हैं.''
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आगे कहा गया, ''70 हजार किसानों की पेमेंट सरकार पर बकाया है. डीएपी खाद नहीं मिलने से गेंहू की फसल में नुकसान होगा. कपास में भी भारी नुकसान हुआ है. इसकी भरपाई के लिए चन्नी सरकार को कहा जाएगा. हमें मुआवजा दिया जाना चाहिए.''
किसानों को साधने की कोशिश में हैं चरणजीत चन्नी
एसकेएम के नेताओं ने सीएम के सामने किसानों पर लगाए गए झूठे केसों का मुद्दा भी उठाया है. चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने भी इससे पहले किसानों के साथ खड़े होने की कोशिश की है. 26 जनवरी की घटना में गिरफ्तार किए गए सभी 83 लोगों को पंजाब सरकार ने दो-दो लाख रुपये दिए हैं.
बता दें कि पंजाब की सियासत में किसान आंदोलन इस समय सबसे बड़ा मुद्दा है. पिछले एक साल से पंजाब के किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन चला रहे हैं.
Punjab News: चरणजीत चन्नी अकाली दल पर बरसे, बीएसपी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया