(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab: गुजरात में क्यों छपते हैं पंजाब के विज्ञापन? सीएम भगवंत मान ये कही ये बड़ी बात
Punjab Government: CM मान का कहना है कि उन्हें पंजाब के लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. माताएं आर्शीवाद देती हैं तो बहनें दुआएं. वहीं, दूसरी पार्टी के नेताओं को इतना प्यार नहीं मिलता.
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अक्सर अपने बयानों से चर्चाओं में रहते है. सीएम मान हरएक मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखते हैं. अब भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान जब उनसे पूछा गया कि पंजाब सरकार के विज्ञापन गुजरात में क्यों छप रहे हैं. इसपर सीएम मान ने कहा कि ताकि गुजरात वाले भी यह देख सकें कि पंजाब में अच्छा काम हो रहा है. वो भी अपने सरकार से ऐसे काम करने के लिए कहें.
आम आदमी क्लीनिक पर क्यों दिखती है मान की फोटो?
वहीं, जब सीएम मान से पूछा गया कि जब पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल या अमरिंदर सिंह की फोटो विज्ञापनों पर छपती थी तो आप की तरफ से कहा जाता था कि पैसे की बर्बादी हो रही है लेकिन अब आम आदमी क्लीनिक भगवंत मान की फोटो क्यों छापी जा रही है? इसपर सीएम मान ने कहा कि जब कोई अच्छा काम हो रहा है तो उसे पब्लिक तक पहुंचाना जरूरी है. हर किसी के पास व्हॉट्सएप नहीं होता.
लोगों का मिल रहा है प्यार
सीएम मान ने कहा कि आपने भीड़ में तो बहुत से चेहरे देखे होंगे लेकिन एक चेहरे के पीछे भीड़ बहुत कम ही देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि जब भी वो कहीं जाते है तो लोगों के दिए गए फूलों-मालाओं से उनकी गाड़ी भर जाती है. गाड़ी में बैठने के लिए भी जगह बनानी पड़ती है. लोगों का उनकों भरपूर प्यार मिलता है. जरूर उन्होंने पिछले जन्म में कुछ अच्छे कर्म किए होंगे जो लोगों का इतना प्यार मिलता है. वरना दूसरी पार्टी के नेताओं को तो एक बार हाथ मिलाकर उंगलियां गिननी पड़ती हैं कि कोई उंगली गायब तो नहीं हो गई है.
वहीं जब सीएम मान से पूछा गया कि स्टेज और स्टेट चलाने में क्या अलग बात है तो इसपर सीएम मान ने विपक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मैं स्टेट चला रहा हूं. उनको बोले स्टेज चला लें.