Punjab News: पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने किसान आंदोलन के समर्थन में बहुत बड़ा एलान किया है. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि 26 जनवरी की घटना के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पंजाब के सभी 83 लोगों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है.


पंजाब विधानसभा के स्पेशल सत्र के दूसरे दिन चन्नी ने दिल्ली पुलिस द्वारा 26 जनवरी की घटना के मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों का जिक्र किया था. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ''काले कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को मेरी सरकार का पूरा समर्थन है. हमने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली की वजह से दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी 26 लोगों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का फैसला किया है.''



बता दें कि 26 जनवरी को 2021 को तीन कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा टैक्टर मार्च निकाला गया था. इस मार्च के दौरान हजारों किसान दिल्ली की अंदर चले गए थे और लाल किले तक पहुंचे थे. लाल किले पर किसानों के एक समूह और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प भी हुई थी. जिसके बाद 200 से ज्यादा किसानों पर मामला दर्ज किया गया था. 


क्यों हुआ था ट्रैक्टर मार्च?


पंजाब सरकार अब दिल्ली पुलिस द्वारा 26 जनवरी को हुई टैक्टर रैली की वजह से गिरफ्तार किए गए लोगों के समर्थन में खड़ी हो गई है. पंजाब विधानसभा के स्पेशल सत्र को दौरान भी इस घटना में हुई किसानों की गिरफ्तारी का मुद्दा उठा था.


तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल आंदोलन की शुरुआत पंजाब से हुई थी. 26 नवंबर को हजारों की संख्या में पंजाब के किसान सिंघु और टिकरी बॉर्डर पहुंचे. दो महीनों तक सरकार और किसान नेताओं के बीच आंदोलन का समाधान निकालने को लेकर बात हुई. लेकिन सहमति नहीं बनने के कारण 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का एलान हुआ था. उस घटना के बाद से आंदोलन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है.


Punjab News: बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र पर मनीष तिवारी की चरणजीत चन्नी को सलाह- सुप्रीम कोर्ट जाए सरकार