Punjab Contract Employees News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कैबिनेट ने राज्य के 14,417 संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने को मंगलवार को मंजूरी दे दी. सरकार के इस फैसले के मुताबिक हर उस कर्मचारी को नियमित किया जाएगा, जो 10 साल की सेवा पूरी कर चुके हैं. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
14,417 कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में तदर्थ, संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कार्य प्रभारित और अस्थायी कर्मचारियों के कल्याण के लिए नीति को मंजूरी दी गई. इसके साथ ही 14,417 कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने का मार्ग प्रशस्त कर दिया गया है.
13,000 कर्मचारी किए जा चुके हैं नियमित
प्रवक्ता ने कहा कि 13,000 अन्य कर्मचारियों की सेवाएं पहले ही नियमित की जा चुकी हैं. 'ग्रुप सी' और 'ग्रुप डी' पदों पर नियुक्तियां पहले आसन्न आवश्यकताओं और सेवा की अनिवार्यताओं को पूरा करने के लिए अनुबंध या अस्थायी आधार पर की गई थीं. प्रवक्ता ने कहा कि इनमें से कुछ कर्मचारियों ने राज्य सरकार की सेवा में 10 साल या उससे अधिक का समय पूरा कर राज्य को अपना समय दिया है. लिहाजा, उनकी सुरक्षा के लिए ये कदम उठाना जरूरी था.
कर्मचारियों को मिलेगी सुरक्षा
प्रवक्ता ने कहा कि इन लोगों ने राज्य सरकार की लंबे समय तक सेवा की है. ऐसे में उन्हें इस स्तर पर कार्यमुक्त करना अनुचित होता. प्रवक्ता ने कहा कि एक कल्याणकारी राज्य होने के नाते और इन संविदा वाले या अस्थायी कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए राज्य ने वर्तमान नीति तैयार की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसे कर्मचारी अनिश्चितता का सामना नहीं करें और उन्हें कार्यकाल की सुरक्षा प्रदान की जा सके.
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM मान ने जूनियर इंजीनियर-क्लर्क को सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा- 'सिर्फ 11 महीने में 26478 युवाओं को नौकरी'