Punjab New Advocate General: नवजोत सिंह सिद्धू की मांग हुई पूरी, पंजाब सरकार ने डीएस पटवालिया को नया AG नियुक्त किया
Punjab Advocate General: नवजोत सिंह सिद्धू की मांग पूरी हुई है. पंजाब सरकार ने डीएस पटवालिया को नया एडवोकेट जनरल नियुक्त किया है. एपीएस देओल के इस्तीफे के बाद से पंजाब में एडवोकेट जनरल का पद खाली था.
Punjab New Advocate General: आखिरकार नवजोत सिंह सिद्धू की मांग पूरी हो ही गई. पंजाब सरकार ने दीपेंद्र सिंह पटवालिया (DS Patwalia) को नया एडवोकेट जनरल (AG) नियुक्त किया है. एपीएस देओल के इस्तीफे के बाद से ही पंजाब में एडवोकेट जनरल का पद खाली था. सिद्धू की मांग के आगे झुकते हुए पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने 9 नवंबर को एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था. एपीएस देओल ने हालांकि पंजाब सरकार को एक नवंबर को ही अपना इस्तीफा भेज दिया था.
इस पद पर एपीएस देओल की नियुक्ति के बाद से ही सिद्धू नाराज चल रहे थे. बाद में पंजाब कांग्रेस ने सिद्धू की नाराजगी को दूर करने का फैसला किया और ये तय हुआ है कि एडवोकेट जनरल के पद से एपीएस देओल की छुट्टी होगी.
केपीएस देओल और सिद्धू ने एक दूसरे पर लगाया था आरोप
केपीएस देओल और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच पिछले कुछ दिनों में एक-दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला भी शुरू हो गया था. केपीएस गिल ने सिद्धू पर सरकार के कामकाज में दखल देने का आरोप लगाया था जबकि सिद्धू ने उन पर हमला बोलते हुए 2015 बेअदबी मामले में आरोपियों के बचाव करने की बात कही. सिद्धू ने केपीएस देओल के मामले को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के फैसलों पर भी जमकर सवाल उठाए थे. देओल 2015 में धार्मिक ग्रंथ बेअदबी मामले के बाद हुई पुलिस गोलीबारी के मामले में पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी के वकील थे.
Farm Laws Repeal: कृषि कानून रद्द होने की घोषणा के बाद अब सीएम चन्नी ने किया ये एलान
Farm Laws Repeal: कृषि कानून रद्द होने के बाद अब आप नेता भगवंत मान ने पूछ दिया ये सवाल