Chandigarh News: पंजाब सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल केरल के दौरे पर गया है जहां वह राजस्व हानि रोकने और आबकारी राजस्व बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी हस्तक्षेपों के बारे में जानकारी हासिल करेगा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में वित्त आयुक्त (कराधान) विकास प्रताप और आबकारी आयुक्त वरूण रूजम भी शामिल हैं. एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रतिनिधिमंडल अपने दौरे के दौरान केरल के आबकारी विभाग द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन ईआरपी सॉफ्टवेयर और बिक्री केंद्र व्यवस्था के बारे में भी जानकारी हासिल करेगा.
राजस्व को बढ़ाने के दृष्टिकोण से अहम है सॉफ्टवेयर
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा दौरे का उद्देश्य उन प्रौद्योगिकी हस्तक्षेपों के बारे में जानना है जो राजस्व हानि को रोकने और आबकारी राजस्व को बढ़ाने के दृष्टिकोण से अहम हैं. चीमा ने कहा कि ‘एंटरप्राइज़ रिसॉर्स प्लानिंग’ सॉफ्टवेयर शासन में पारदर्शिता बढ़ाने में मदद करेगा. चीमा ने केरल के आबकारी मंत्री एम बी राजेश के साथ भी बैठक की है. चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार राजस्व हानि को रोकने के लिए उत्पाद शुल्क राजस्व संग्रह की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और सिस्टम के भीतर रिसाव को रोकने के लिए सॉफ्टवेयर-आधारित तकनीकी समाधान अपनाने के लिए बहुत उत्सुक है.
‘एंटरप्राइज़ रिसॉर्स प्लानिंग’ सॉफ्टवेयर कैसे है महत्वपूर्ण
इंटरप्राइजेस रिसोर्स प्लानिंग एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो दिन प्रतिदिन की गतिविधियों जैसे जोखिम प्रबंधन, खरीद, प्रोजेक्ट प्रबंधन, अकाउंटिंग के संचालन को व्यवस्थित करने का काम करता है. जिस तरह केरल आबकारी विभाग इस सॉफ्टवेयर के जरिए शराब के उत्पादन, पैकेजिंग, सप्लाई पर नजर रखता है, इसके अलावा केरल आबकारी विभाग एंटरप्राइज़ रिसॉर्स प्लानिंग’ सॉफ्टवेयर के माध्यम से खुदरा दुकानों पर शराब की बिक्री के दौरान ग्राहकों द्वारा किए जाने वाले भुगतान वाले कुल बिक्री का भी हिसाब रखता है. ठीक वैसे ही पंजाब भी अब इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरे नजर रखने वाला है. जिससे शराब की अवैध बिक्री पर भी रोक लग जाएगी.
यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट ने रेप पीड़िता की याचिका पर सुनाया बड़ा फैसला, मिली गर्भपात की अनुमति