Punjab News: पंजाब से आने वाली एसटीयू की लक्जरी बसों में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) की यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है. यात्रियों को टर्मिनल-3 से सैकड़ों मीटर दूर छोड़ दिया जा रहा है. जिससे यात्रियों को अपने समान के साथ टर्मिनल-3 तक पैदल चलना पड़ रहा है.
पंजाब के एसटीयू ने पार्किंग समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया है. इसलिए हर बस को यात्रियों को टी-3 पर छोड़ने के लिए रुपए देने के लिए कहा जाता है. सूत्रों का कहना है कि इस भुगतान से बचने के लिए सरकारी बसें टर्मिनल से सैकड़ों मीटर दूर यात्रियों को उतार दे रही हैं.
हालांकि, पंजाब परिवहन अधिकारियों ने दावा किया कि पैसेंजर टर्मिनल कॉम्प्लेक्स (पीटीसी) के बीच एक मुफ्त शटल बस सेवा है, जहां सरकारी बसें यात्रियों को छोड़ रही हैं. दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में 15 जून को जालंधर में लग्जरी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.
इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट पार्किंग सर्विसेज के एक अधिकारी ने कहा, किसी भी समझौते के बिना एसटीयू बसों को यात्रियों को टी-3 पर लेने और छोड़ने की अनुमति नहीं है. एक बार समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद बसों से केवल मामूली शुल्क लिया जाएगा. पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (पीआरटीसी) की प्रबंध निदेशक पूनमदीप कौर ने कहा, इस मुद्दे को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. हम एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ एक पार्किंग कॉन्ट्रैक्ट साइन करने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Ram Rahim Parole: डेरा सच्चा सौदा के चीफ राम रहीम को मिली एक महीने की पैरोल
Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर सीएम मान बोले- ये युवाओं के साथ धोखा