Lumpy Skin Disease: लंपी वायरस के खतरे से निपटने के लिए पंजाब सरकार का फैसला, GoM का किया गठन
Punjab News: पंजाब में लंपी स्किन डिजीज के बढ़ते खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम भगवंत मान ने बाहरी राज्यों से आने वाले पशुओं पर रोक लगा दी है.
Punjab Government on Lumpy Virus: पंजाब सरकार ने लंपी वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. पंजाब की भगवंत मान सरकार ने लंपी वायरस के कारण बाहरी राज्यों से आने वाले पशुओं पर रोक लगा दी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को घोषणा है कि राज्य में पशुओं में लंपी वायरस के प्रभाव से निपटने और नियंत्रण के लिए मंत्रियों की एक टीम (GoM) का गठन किया जाएगा.
इन मंत्रियों को किया शामिल
इस समिति में वित्त मंत्री हरपाल चीमा, कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और पशुपालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर सहित गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी व विशेषज्ञ तथा पशुपालन विभाग के अधिकारी सहयोग करेंगे. सीएम ने कहा कि राज्य में लंपी वायरस की स्थिति का रोजाना आकलन किया जाएगा. साथ ही राज्य में पशुओं का टीका पूरी तरह से फ्री कर दिया गया है. पंजाब में दूसरे राज्यों से जानवरों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए राज्य की सीमाओं को सील कर दिया है. मान ने कहा कि फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा और तरनतारन जिले अब तक इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इससे पता चलता है कि यह बीमारी दूसरे राज्यों से भी फैल रही है.
पंजाब में 50 हजार से अधिक मवेशियों को लगा गोटपॉक्स का टीका
सीएम ने पशुपालकों से सतर्क रहने और अफवाहों पर विश्वास न करने की भी अपील की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस बीमारी से निपटने की पूरी कोशिश कर रही है. पशु मालिकों से जानवरों के आसपास सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करने का आग्रह किया. उन्हें बीमारी के किसी भी लक्षण वाले मवेशियों को अलग करने का भी सुझाव दिया. इस दौरान पंजाब सरकार के मंत्री भुल्लर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में 50,000 से अधिक मवेशियों को गोटपॉक्स का टीका नि:शुल्क दिया जा चुका है. दो चरणों में 2.33 लाख से अधिक टीके राज्य में पहुंच चुके हैं. मंत्री ने कहा स्वास्थ्य विभाग के जिला उप निदेशकों को टीके की किसी भी आवश्यकता के लिए तुरंत प्रधान कार्यालय से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
Watch: चंडीगढ़ में कांग्रेस का महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल