Punjab News:  पंजाब के लुधियाना में उद्योगपतियों ने शुक्रवार को सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. उद्योगपतियों ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा उन्हें नई इंडस्ट्री लगाने के लिए कई तरह के प्रलोभन दिए जा रहे है, लेकिन पुरानी इंडस्ट्री के साथ धक्केशाही की जा रही है. जिसके चलते वो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हुए है. लुधियाना के गिल रोड स्थित साइकिल मार्केट के पास साइकिल इंडस्ट्री, फास्टर्नर इंडस्ट्री और अन्य उद्योगों की ओर से पुतला फूंककर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. 


सरकार पर पुरानी इंडस्ट्री को बर्बाद करने का आरोप
उद्योगपतियों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा उनके साथ सस्ती बिजली को लेकर वादा किया गया था वो भी पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पुरानी इंडस्ट्री को बर्बाद करके नई इंडस्ट्री को उत्साहित किया जा रहा है जो राज्य के राजस्व में 60 प्रतिशत हिस्सा डालती है. उद्योगपतियों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी तरफ से किए और वादे भी किए गए थे जो पूरे नहीं किए जा रहे. अगर आने वाले दिनों में भी सरकार नई इंडस्ट्री को लाने को लिए पुरानी इंडस्ट्री के साथ धक्केशाही करेगी तो हर शहर में प्रदर्शन किए जाएंगे. 


यूथ कांग्रेस ने भी किया प्रदर्शन
उद्योगपतियों के अलावा शुक्रवार को यूथ कांग्रेस ने अडाणी ग्रुप के खिलाफ प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस कार्यकत्ताओँ ने 15 लाख के नकली नोटों को पेटी में भरकर बीजेपी दफ्तर के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. यूथ कांग्रेस ने आरोपी लगाते हुए कहा कि अडाणी को लाभ पहुंचाने के लिए मोदी सरकार हर संभव कोशिश में लगी रहती है. मोदी सरकार पर गरीबों का पैसा कॉर्पोरेट घरानों को लुटा रही है और देश की जनता मंहगाई से त्रस्त है. यूथ कांग्रेस प्रधान योगेश हांडा ने कहा कि अडाणी 614 नंबर से दूसरे नंबर पर कैसे पहुंच गए पीएम मोदी बताए उनका अडाणी से क्या रिश्ता है. 


यह भी पढ़ें: Punjab के सीएम भगवंत मान की पत्नी की सुरक्षा में तैनात होंगे 40 जवान, इस कारण ADG ने जारी किया फरमान