Punjab News: साल 2020 में पंजाब सरकार द्वारा निकाली गई नायब तहसीलदारों की भर्ती शुरू से ही चर्चाओँ में रही है. सरकार ने नायब तहसीलदारों (Naib Tehsildar) के 78 पदों को भरने के लिए दिसंबर 2020 में नोटिफिकेशन जारी किया था. 78 पदों के लिए करीब 78 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया. इस पद पर आवेदन के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपये प्रति उम्मीदवार रखा गया था. इस हिसाब से सरकार ने करीब 23.40 करोड़ रुपये आवेदकों से कमा लिए. लेकिन परीक्षा में नकल और बाहरी लोगों द्वारा परीक्षा में बैठने को लेकर इसे रद्द कर दिया गया. 


45 हजार उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा 
नायब तहसीलदार के लिए आवेदन करने वाले 78 हजार उम्मीदवारों (Candidate) में से 45 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. मई 2022 में परीक्षा का आयोजन किया गया था और अक्तूबर 2022 में इसका रिजल्ट घोषित किया गया. जिसमें सिर्फ 1700 उम्मीदवार ही पास हुए थे. नायब तहसीलदार के लिए चयन की अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए 78 उम्मीदवारों को नौकरी के लिए चुन लिया गया. इन्हीं चुने गए उम्मीदवारों में से 60 उम्मीदवारों ने परीक्षा रद्द (exam canceled)  ना करके नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की है. 


चयनित उम्मीदवारों ने की नियुक्ति की मांग
चंडीगढ़ (Chandigarh) के प्रेस क्लब में नायब तहसीलदार के लिए चयनित उम्मीदवारों ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर नियुक्ति की मांग की है. उनका कहना है जब दोषियों का पता चल चुका है और अदालत ने उनके खिलाफ चार्जशीट जारी कर दी है तो उन्हें नियुक्ति क्यों नहीं दे रही. जबकि उन्होंने ईमानदारी से परीक्षा देकर चयन प्रक्रिया (Selection Process) की सभी शर्तों को पूरा किया है. उन्होंने कहा अगर परीक्षा रद्द की गई तो उनके लिए बिना किसी अपराध के सजा भुगतने जैसा होगा. चयनित उम्मीदवारों का कहना है कि वो मुख्यमंत्री से लेकर अन्य अधिकारियों और मंत्रियों को भी पत्र भेजकर नियुक्ति की मांग कर चुके है लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई.


यह भी पढ़ें: Chandigarh News: गृह मंत्रालय के ऐतराज पर हटाया गया अखिल चौधरी का नाम, अब ये महिला IPS बन सकती हैं चंडीगढ़ SSP