Punjab Government Employees Salary: पंजाब के सरकारी कर्मचारियों के बैंक खाते में सैलरी आनी शुरू हो गई है. इसे लेकर कई कर्मचारियों ने फोन पर बताया कि उनकी अगस्त महीने की सैलरी आने का मेसेज आ गया है. सरकारी कर्मचारियों की सैलरी को लेकर एबीपी न्यूज़ ने खबर दिखाई थी इस खबर को दिखाए जाने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने शाम तक सैलरी कर्मचारियों के अकाउंट में डालने का भरोसा दिया था.


एबीपी न्यजू पर खबर दिखाए जाने के बाद सीएम भगवंत मान ने कहा था कि आज 7 सितंबर शाम तक सैलरी आ जाएगी. सीएम ने कहा कि हमने पॉजिटिव राजनीति की है, हमने मुलाजिम पक्के किए हैं. हमने खजाने में जितने भी पैसे आते हैं वो लोगों के लिए खोल रखे हैं. इस बार 23 जीएसटी कलेक्शन बढ़ी है और जितना कलेक्शन आएगा उसे भी लोगों के विकास पर खर्च करेंगे. इसके साथ ही वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भी एबीपी से बात करते हुए कहा कि दोपहर एक बजे तक सैलरी आ जाएगी. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों की सैलरी रुकेगी नहीं. माना जा रहा है कि पंजाब के सरकारी खजाने में सैलरी के पैसे नहीं है और पंजाब सरकार आरबीआई से 1 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेने जा रही है. 


पंजाब में 7 सितंबर तक नहीं आई सरकारी कर्मचारियों की सैलरी


पंजाब में सरकारी कर्मचारियों की सैलरी आम तौर पर महीने की 5 तारीख तक आ जाती थी लेकिन अगस्त महीने की सैलरी 7 तारीख तक नहीं आई थी. जिसे लेकर प्रदेश के सरकारी कर्मचारी काफी परेशान थे, हालांकि अब 7 सितंबर को सैलरी आना शुरू हो गया है. इस सैलरी में हुई देरी को लेकर कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएट प्रेसीडेंट राकेश शर्मा ने बताया कि पेबिल जमा हो चुके हैं और खजाने में जमा हो चुके हैं. वहीं खजाने वाले बता रहे हैं कि पंजाब सरकार ने सैलरी के बिल पर बैन लगाया हुआ है. 


Punjab: सिद्धू मूसेवाला के पिता को ई-मेल पर मिली थी धमकी, मानसा पुलिस ने दर्ज किया केस


Punjab News: लाखों की मर्सिडीज कार में राशन लेने पहुंचा शख्स, जांच में सामने आई ये हकीकत