Punjab Government Formation Live: भगवंत मान से शपथ ग्रहण से पहले पंजाब सरकार का अहम फैसला, कोरोना से जुड़ी सभी पाबंदियां हटीं
Punjab Government Formation: भगवंत मान 16 मार्च को पंजाब के नए सीएम के रूप में शपथ लेंगे. भगवंत मान भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में शपथ लेने का एलान कर चुके हैं.
आम आदमी पार्टी ने सरकार के गठन से पहले ही हेल्थ और एजुकेशन को लेकर किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्लान बनाने की शुरुआत कर दी है. आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि पंजाब में भी दिल्ली की तर्ज पर ही स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव किया जाएगा.
भगवंत मान ने पंजाब के लोगों से बड़ी संख्या में शपथ समारोह में शामिल होने की अपील की. भगवंत मान ने पुरुषों से उस दिन विशेष रूप से 'बसंती' (पीली) पगड़ी और महिलाओं को पीला 'दुपट्टा' (शॉल) पहन कर आने का भी आग्रह किया.
भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह से पहले पंजाब सरकार की ओर से अहम फैसला लिया गया है. पंजाब में कोरोना वायरस के मद्देनज़र लगी सभी पाबंदियों को हटा दिया गया है. पंजाब के भावी सीएम भगवंत मान की ओर से शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए राज्य के सभी लोगों को न्योता दिया गया है. भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में करीब दो लाख लोगों के आने के कयास लगाए जा रहे हैं.
भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 3 लाख वर्ग मीटर में टैंट लगाया गया है. 100 एकड से ज्यादा मे पार्किंग बनाई गई है. आम आदमी पार्टी की ओर से 4 लाख लोगों के हिस्सा लेने का दावा किया जा रहा है. प्रशासन की ओर से शपथ ग्रहण समारोह के लिए दो करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट रखा गया है.
भगवंत मान के शपथ ग्रहण के मौके पर रोपड़ जालंधर रोड को बंद किया जाएगा. जो ट्रैफिक चंडीगढ़ से जालंधर की ओर जा रही है उनको बलाचौर से नया शहर कि और भेजा जाएगा और जो लोग जालंधर से चंडीगढ़ जा रहे हैं, जालंधर से लुधियाना फतेहगढ़ के रास्ते चंडीगढ़ भेजा जाएगा.
भगवंत मान के लिए शपथ ग्रहण समारोह के लिए 4000 के करीब पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. वीआईपी और वीवीआईपी के लिए रेड और ब्लू कलर जारी किए जाएंगे. आदर्श स्कूल के अंदर केवल एक ही हेलीपैड तैयार किया गया है.
16 मार्च को होने वाली भगवंत मान की शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर है. इसके लिए स्थानीय प्रशासन के लोग दिन रात लगे हुए हैं. समागम के लिए तीन स्टेज बनाए जाएंगे. एक पर CM और राजयपाल, एक पर MLA और एक पर VVIP लोग होंगे.
आम आदमी पार्टी पंजाब में एक और इतिहास रचने जा रही है. आम आदमी पार्टी की ओर से सरबजीत कौर को पंजाब विधानसभा का स्पीकर बनाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो सबरजीत कौर पंजाब की पहली महिला स्पीकर होंगे. अभी तक कोई भी महिला विधायक पंजाब विधानसभा में स्पीकर नहीं बन पाई है.
भगवंत मान अपने सहयोगी और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से मिलने उनके घर पर पहुंचे हैं. संजय सिंह के साथ भगवंत मान अपने कैबिनेट के बारे में चर्चा कर सकते हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी थी. लेकिन संजय सिंह आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं और पार्टी में उनका कद काफी बड़ा है.
पंजाब के भावी सीएम भगवंत मान ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है. भगवंत मान ने अध्यक्ष ओम बिरला को मिलकर अपनी लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया. भगवंत मान पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से सांसद थे. 16 मार्च को भगवंत मान पंजाब के नए सीएम के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. संगरूर लोकसभा सीट पर 6 महीने के अंदर उपचुनाव होगा.
16 मार्च को भगवंत मान अकेले ही सीएम पद की शपथ लेंगे. आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि भगवंत मान के कैबिनेट का गठन बाद में होगा. भगवंत मान अपने कैबिनेट में 17 मंत्रियों को जगह दे सकते हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी की ओर से जल्द ही भावी मंत्रियों की लिस्ट भी जारी की जा सकती है.
पंजाब के भावी सीएम भगवंत मान आज लोकसभा से इस्तीफा देने जा रहे हैं. भगवंत मान को लोकसभा से विदाई के मौके पर भाषण देने का मौका दिया गया है. दोपहर 3.30 बजे भगवंत मान लोकसभा में अपना आखिरी भाषण देंगे. भगवंत मान को लोकसभा में पहुंचने पर कांग्रेस सांसदों ने भी बधाई दी. शशि थरूर ने उनके साथ सेल्फी भी शेयर की है.
भगवंत मान को शपथ ग्रहण समारोह को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से खास तैयारियां की जा रही है. लेकिन आम आदमी पार्टी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए किसी दूसरे राज्य के सीएम को नहीं बुलाएगी. शपथ ग्रहण समारोह में VVIP सीट भी नहीं लगाई जाएंगी. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल हालांकि शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे.
पंजाब के भावी सीएम भगवंत मान आज लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. भगवंत मान दोपहर 3.30 बजे लोकसभा में अपना आखिरी भाषण देंगे. भगवंत मान संगरूर की धुरी विधानसभा सीट से विधायक चुन गए हैं. भारतीय सविधान के मुताबिक व्यक्ति या तो विधायक रह सकता है या फिर सांसद. भगवंत मान ने संगरूर के लोगों से वादा किया है कि उनकी आवाज दोबारा जल्द ही संसद में सुनाई देगी.
बैकग्राउंड
Punjab Government Formation: पंजाब में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं. 92 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम पद के लिए चुना है. भगवंत मान ने पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में सीएम पद की शपथ लेने का एलान किया है. 16 मार्च को भगवंत मान पंजाब के नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे.
भगवंत मान संगरूर से लोकसभा सांसद भी हैं. हालांकि सीएम पद की शपथ लेने से पहले भगवंत मान दिल्ली पहुंचे हैं. भगवंत मान ने एलान किया है कि वह सोमवार को लोकसभा स्पीकर से मिलकर सांसद के पद से इस्तीफा दे देंगे. 2014 में पहली बार भगवंत मान संगरूर से लोकसभा चुनाव जीतने में कामयाब हुए. 2019 में भगवंत मान अकेले ऐसे सांसद थे जो कि आम आदमी पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीतने में कामयाब रहे.
10 मार्च को आए पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली. आम आदमी पार्टी राज्य की 117 में से 92 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई. आम आदमी पार्टी ने पहले ही एलान कर दिया था कि पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत मिलने पर भगवंत मान राज्य के नए सीएम बनेंगे. यह पहला मौका है जब दिल्ली से बाहर किसी और राज्य में आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाने जा रही है.
आम आदमी पार्टी की ओर से 16 मार्च को भगवंत मान के सीएम पद की शपथ लेने की जानकारी दी गई है. 16 मार्च को हालांकि भगवंत मान अकेले ही सीएम पद की शपथ लेंगे. पार्टी की ओर से बताया गया है कि बाकी मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी. भगवंत मान सीएम बनने के बाद पंजाब कैबिनेट में 16 मंत्रियों को जगह दे सकते हैं. मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद में पार्टी की ओर से अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -