Punjab News: आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने 500 मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत कर पंजाब को एक बड़ी सौगात दी है. वहीं अब प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात देने का मन बना चुके हैं. इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.


दरअसल, अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) लागू करने की तैयारी में है. इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब ने 5 अधिकारियों की एक वित्त प्रबंधन कमेटी का गठन किया है. गठित की गई कमेटी पंजाब कैबिनेट की उप समिति को अपने सुझाव के साथ रिपोर्ट पेश करेंगी. कमेटी पुरानी पेंशन योजना के लिए वित्त के स्रोत की संभावनाओं की तलाश करेगी. 


इन्हें बनाया गया कमेटी का सदस्य
मुख्य सचिव वीके जंजुआ को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजोय कुमार सिन्हा, मिशन डायरेक्टर एनएचएम अभिनव त्रिखा और राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केएपी सिन्हा को इस कमेटी की टीम में नियुक्त किया गया है. बताया जा रहा है यह कमेटी जल्द ही रिपोर्ट पेश करने वाली है. 


1.75 कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नवंबर महीने में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा की थी. बताया जाता है कि केंद्र सरकार के पास एनपीएस के साथ मौजूदा रिजर्व फंड 16,746 करोड़ रुपए है और पंजाब सरकार पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी से इस राशि को लौटाने की अपील कर सकती है. अगर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होती है तो 2004 के बाद नियुक्त हुए 1.75 कर्मचारियों को इसका फायदा मिलने वाला है. सूत्रों की मानें तो सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने करने के लिए पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण के पास जमा 17,000 करोड़ रुपये के कॉर्प्स फंड का इसके लिए उपयोग कर सकती है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Mohalla Clinic: 400 मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत के बाद केजरीवाल बोले- 'जो दिल्ली में नहीं हुआ, पंजाब में करेंगे क्योंकि...'