Punjab News: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच के लिए पंजाब सरकार में किया कमेटी का गठन, तीन दिन में देनी होगी रिपोर्ट
Punjab News: पंजाब सरकार की ओर से गठित की गई हाई लेवल कमेटी तीन दिन में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के कारण का पता लगाएगी.
Punjab News: पंजाब दौरे पर पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की जांच के लिए पंजाब सरकार की ओर से कमेटी का गठन किया गया है. पंजाब सरकार की ओर से गठित की गई हाई लेवल कमेटी में रिटायर्ड जज मेहताब गिल के अलावा प्रधान सचिव अनुराग वर्मा होंगे. पंजाब सरकार ने कमेटी को जांच तीन दिन में पूरे करने के आदेश दिए हैं.
दरअसल, बुधवार को पीएम मोदी को सुरक्षा में चूक की वजह से अपनी फिरोजपुर में होने वाली रैली को रद्द करना पड़ा था. पीएम की सुरक्षा में चूक होने के बाद से ही तमाम दलों और नेताओं की ओर से पंजाब सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे थे.
इस घटना पर सफाई देने के लिए पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी खुद सामने आए थे. चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया कि उनके लिए पीएम मोदी की सुरक्षा सबसे पहले है और वह उसके लिए जान भी दे सकते हैं. सीएम चन्नी ने बुधवार को ही संकेत दिए थे कि इस मामले की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी का गठन किया जाएगा.
घटना पर हो रही है राजनीति
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर राजनीति भी जमकर हो रही है. बीजेपी के तमाम नेता इस घटना के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं कांग्रेस का कहना है कि अंतिम वक्त में पीएम मोदी का प्लान बदले जाने की वजह से सुरक्षा में चूक हुई.
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक होने पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर चुके हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह भी इस रैली में हिस्सा लेने के लिए पंजाब के फिरोजपुर पहुंचे थे.