Punjab News: पंजाब में दृष्टिबाधित लोगों के परिचारक अब मुफ्त बस यात्रा का लाभ उठा सकते हैं. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. अधिकारिक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पंजाब सरकार के इस निर्णय से दृष्टिबाधित समुदाय की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है. बयान में कहा गया है कि यह फैसला दिव्यांगजनों की मदद के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.


बता दें कि यह घोषणा वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर की बैठक के बाद की गई. इस बैठक में विशेष मुख्य सचिव सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास राजी पी. श्रीवासतवा, महिला एवं बाल विकास विभाग की डायरेक्टर डॉ. शेना अग्रवाल, प्रमुख सचिव वित्त एजॉय कुमार सिन्हा, डिप्टी डायरेक्टर अमरजीत सिंह भुल्लर और विशेष सचिव विम्मी भुल्लर भी उपस्थित रही.


छात्रों के हित में सरकार ने लिया था बड़ा फैसला
इससे पहले पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने छात्रों के हित में भी बड़ा फैसला लिया था. पंजाब सरकार की तरफ से घोषणा की गई थी कि सरकार मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ और प्रवेश परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग करवाएगी. लोकसभा चुनावों की आचार संहिता खत्म होने के तुरन्त बाद सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया था. फैसले के मुताबिक जेईई/एनईईटी और सीएलएटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग दी जा रही है. जिसमें 23 जिलों के 800 बच्चे शामिल हो सकते हैं.


इसके अलावा पंजाब सरकार की तरफ से अनियमित शिक्षकों के हक में भी बड़ा फैसला लिया गया. सरकार की तरफ से प्रदेश के 14,239 शिक्षकों को पक्का का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में भी नई भर्तियां करने का फैसला लिया गया है. जिसके तहत प्रदेश में 1,880 डॉक्टरों और नर्स की भर्ती की जाएगी.बीते शनिवार को कैबिनेट की बैठक के दौरान सरकार की तरफ से ये बड़ा फैसला लिया गया था.


यह भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं? कुमारी सैलजा का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, 'हम सभी 10 लोकसभा सीटों पर...'