पंजाब में बढ़ रहे गैंगस्टर्स को लेकर भगवंत मान सरकार सख्त मूड में नजर आ रही है. अब पंजाब की जेलों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पंजाब सरकार ने एडीजीपी हरप्रीत सिद्धू को जेल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, इसके अलावा हरप्रीत सिद्धू ड्रग रोधी एसटीएफ के भी प्रभारी होंगे. हरप्रीत सिद्धू को एडीजीपी वरिंदर कुमार की जगह जिम्मेदारी दी गई है, जिन्हें मुख्य निदेशक सतर्कता ब्यूरो के रूप में तैनात किया गया था. अब भगवंत मान सरकार गैंगस्टरों के नेटवर्क और नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जेलों पर फोकस कर रही है. पंजाब सरकार के इस फैसले के बाद हरप्रीत सिंह सिद्धू एसटीएफ पंजाब अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा एडीजीपी जेल का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब सरकार ने राज्य और राज्य की जेलों में गैंगस्टरों पर नकेल कसने के लिए हरप्रीत सिंह सिद्धू एडीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया है. क्योंकि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टरों द्वारा एक-दूसरे को धमकियां दी जा रही हैं. इन धमकियों को देखते हुए पंजाब में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है. इसलिए जेलों में सक्रिय गैंगस्टरों के नेटवर्क पर लगाम लगाने के लिए पंजाब सरकार ने हरप्रीत सिद्धू की नियुक्ति की है.
Sidhu Moose Wala के नाम पर बनेगा कैंसर हॉस्पिटल और स्टेडियम, सीएम भगवंत मान ने किया एलान
बता दें कि पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या से एक दिन पहले ही सिक्योरिटी में कटौती की थी. इस बात को लेकर सिद्धू मूसेवाला का परिवार सीएम भगवंत मान और उनकी सरकार से काफी गुस्सा है. वहीं पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला के नाम पर कैंसर हॉस्पिटल और स्टेडियम बनाने का एलान किया है.
Punjab News: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में कार के अंदर मिला शव, पुलिस को आत्महत्या की आशंका