Punjab News: पंजाब में भगवंत मान सरकार ने मंत्रियों के सीनियोरिटी लिस्ट तैयार की है. पंजाब सरकार में मुख्यमंत्री भगवंत मान के बाद वित्त मंत्री हरपाल चीमा सबसे सीनियर हैं. वहीं दूसरे नंबर पर अर्बन डेवलपमेंट मंत्री अमन अरोड़ा हैं. पंजाब सरकार में पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान सबसे जूनियर मंत्री हैं. पंजाब सरकार के आम राज प्रबंध विभाग ने सिविल सेक्रेट्रेरिएट के प्रशासकीय अफसर को यह पत्र भेजा है. 


सरकार के दिए हुए आदेश के अनुसार हरपाल चीमा और अनम अरोड़ा के बाद सामाजिक सुरक्षा मंत्री डॉ. बलजीत कौर, खेल और उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत मीत हेयर, ग्रामीण विकास मंत्री कुलदीप धालीवाल, रेवेन्यू मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा, फूड सप्लाई मंत्री लालचंद कटारूचक्क, लोकल गवर्नमेंट मंत्री इंद्रजीत निज्जर, ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर, जेल, शिक्षा और खनन मंत्री हरजोत बैंस, बिजली मंत्री हरभजन सिंह, फूड प्रोसेसिंग मंत्री फौजा सिंह सरारी और फिर सेहत मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा हैं. सबसे आखिरी में अनमोल गगन मान हैं. 


Ludhiana News: लुधियाना में बिजनेसमैन की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खोपड़ी टूटी हुई मिली, परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप


कैबिनेट में इस तरह बैठेंगे मंत्री


पंजाब सरकार के इस आदेश के बाद कैबिनेट मीटिंग में इसी आधार पर मंत्रियों की कुर्सियां लगाई जाएंगी. इस अनुसार सबसे सीनियर मंत्री की कुर्सी सीएम भगवंत मान के पास लगाी जाएगी वहीं सबसे जूनियर मंत्री दूर बैठेंगे. दरअसल पंजाब सरकार में कैबिनेट मीटिंग के लिए यह लिस्ट तैयार की गई है. 


ये भी पढ़ें-



Haryana-Punjab Weather: इस बार हरियाणा और पंजाब में जमकर हुई बारिश, इन 6 जिलों को अभी भी तरसा रहे बादल