Punjab Power Subsidy News: पंजाब सरकार ने बिजली सब्सिडी नियमों में बदलाव किया है. सरकार के इस बदलाव से जनता के एक बड़े वर्ग को लाभ मिलेगा. राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ता अगर दो महीने में सिर्फ 600 यूनिट बिजली खर्च करेंगे तो उनका बिजली का बिल जीरो होगा. सरकार ने अनुमान लगाया है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान पीएसपीसीएल को कुल बिजली सब्सिडी 15,846 करोड़ रुपये देनी होगी. वहीं पहले किसानों को दी जाने वाली मुफ्त बिजली कुल सब्सिडी के 70 प्रतिशत के बराबर थी.


अब बजट प्रावधानों के अनुसार कृषि क्षेत्र और घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी 42.5 प्रतिशत और औद्योगिक क्षेत्र को कुल वार्षिक सब्सिडी का 15 प्रतिशत के बराबर है. ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के प्रवक्ता विनोद गुप्ता ने कहा कि पंजाब देश का एकमात्र राज्य है जहां उद्योग को सब्सिडी दी गई है. चालू वित्त वर्ष के दौरान पंजाब सरकार को विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी के रूप में 24,866 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा.


ये भी पढ़ें- The Great Khali पर लगा टोलकर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप, अब वीडियो जारी कर रखी अपनी बात


विधानसभा चुनाव में किया वादा पूरा किया
पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने फ्री बिजली देने का वादा किया था. हालांकि इस घोषणा को लेकर काफी बवाल भी हुआ था. लेकिन आखिरकार भगवंत मान सरकार ने पंजाब के लोगों को  मुफ्त बिजली देने का फैसला कर लिया है. जिसके तहत अब पंजाब की जनता को हर बिल पर 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. 


दिल्ली से फ्री बिजली की शुरुआत
दिल्ली की 'आप' नित केजरीवाल सरकार लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली देती है. जबकि राजधानी के लोगों को 400 यूनिट तक आधे दाम की छूट दी जाती है. आम आदमी पार्टी की दिल्ली में कई सालों से सरकार है जहां फ्री बिजली योजना काफी चर्चा में रहती है.



ये भी पढ़ें- NHM Punjab Recruitment 2022: पंजाब में सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 779 पदों पर निकली है भर्ती, जानिए डिटेल्स