Punjab News: भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, बादल परिवार के बसों की अब चंडीगढ़ में नो एंट्री
भगवंत मान की पंजाब सरकार ने राज्य में अब निजी बस माफिया को जड़ से खत्म करने के लिए अहम फैसला लिया है. अब अंतर्राज्यीय रूटों पर बादल परिवार की निजी बसों और निजी बसों का एकाधिकार खत्म कर दिया है.
Punjab News: पंजाब के तरनतारन में सरहाली पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमले के बाद पंजाब पुलिस अलर्ट पर है. आतंकियों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है वहीं अब आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने पंजाब से निजी बस माफियाओं की जड़े खत्म करने का फैसला लिया है. लंबे समय से पंजाब में निजी बस माफियाओं का बोलाबाला रहा है.
प्राइवेट बसों का एकाधिकार होगा खत्म
पंजाब सरकार के इस फैसले के बाद अब पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के परिवार के स्वामित्व वाली प्राइवेट बसें अब चंडीगढ़ में प्रवेश नहीं कर सकेंगी. अंतरराज्यीय रूटों पर बादल परिवार और अन्य बड़े बस आपरेटरों की प्राइवेट बसों का एकाधिकार अब खत्म कर दिया गया है. पंजाब सरकार के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर मंगलवार को यह फैसला सुनाते हुए कहा कि 2007 से 2017 में बादल परिवार ने अपनी सरकार के कार्यकाल में अपने कारोबार को इन बसों के माध्यम से बढ़ाया है. कांग्रेस सरकार ने भी बादल परिवार के ट्रांसपोर्ट कारोबार को फायदा पहुंचाया है.
बादल परिवार ने अपने सगे-सबंधियों को पहुंचाया फायदा
परिवहन मंत्री ने कहा कि 2018 में कांग्रेस सरकार ने पंजाब ट्रासपोर्ट स्कीम में राज्य की हिस्सेदारी घटाकर बड़े बस आपरेटरों को फायदा पहुंचाया था, जिसका सीधा लाभ बादल परिवार को मिला था. चंडीगढ़ में बादल परिवार की बसों की वजह से सरकारी खजाने को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंच रहा है. बादल परिवार अपने निजी हितों के लिए सरकारी खजाने पर निरंतर सेंध लगाता रहा है. यहीं नहीं अपने साथियों को भी कारोबार में फायदा पहुंचाने के लिए योजना बनाता रहा है.
100 प्रतिशत शेयर के साथ चलेगी पंजाब सरकार की बसें
परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि अब 100 प्रतिशत शेयर के साथ केवल राज्य सरकार की बसें ही चंडीगढ़ में दाखिल हो सकेंगी. इसके साथ ही अंतरराज्यीय रूट पर 39 से ज्यादा सवारियों की क्षमता वाली वातानुकूलित स्टेज कैरिज बसें केवल राज्य परिवहन की ही चलाई जाएंगी.
यह भी पढ़ें: