Punjab News: पंजाब सरकार ने अतिरिक्त धन राशि जुटाने के लिए एक नया पैंतरा निकाला है. सरकार ने पेंशनर्स की मासिक पेंशन पर 200 रुपए डेवलपमेंट टैक्स (Development Tax) लगा दिया है. जिसको लेकर अब सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने ट्वीट के जरिए सीएम मान पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि तो भीख का कटोरा बाहर है, राज्य के लिए कोई आय नहीं. राजकोष व्यक्तियों द्वारा जेब में डाला जा रहा है.
‘बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी?’
सिद्धू ने आगे लिखा कि बेताब उधार, अप्रत्यक्ष कर और अब स्पष्ट प्रत्यक्ष कर. स्पष्ट रूप से पंजाब सरकार की वित्तीय स्थिति को "गंभीर स्थिति" में दर्शाता है. पंजाब में पेंशनभोगियों पर सीएम द्वारा 200 रुपये विकास कर भगवंत मान यह राज्य के लोगों पर पैसों का एक और हमला है. सत्ता हासिल करने के उद्देश्य से किए गए आत्मकेंद्रित वादे मतदाताओं पर कर लगाकर पूरे किए जा रहे हैं, जबकि माफिया सत्ता में बैठे लोगों को कमीशन देकर खनन, शराब, भूमि और परिवहन के माध्यम से पंजाब के खजाने का राजस्व निकालना जारी रखते हैं. बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी?
24 करोड़ का होगा सालाना फायदा
पंजाब के लोगों को फ्री सुविधाएं देने के बाद अब आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए टैक्स वसूलने की तैयारी में है. अब 22 जून से पेंशनर्स की मासिक पेंशन पर 200 रुपए डेवलपमेंट टैक्स काटा जाएगा. गुरुवार को पंजाब वित्त विभाग की तरफ से ये फैसला लिया गया है. पंजाब में करीब 3.50 लाख पेंशनर्स है जिनसे सरकार को हर साल करीब 84 करोड़ रुपए की आय होगी. हर महीने के हिसाब से अगर देखा जाए तो सरकार को 7 करोड़ रुपए डेवलपमेंट टैक्स के तौर पर मिलेगे. 2023-24 के बजट में डेवलपमेंट टैक्स से 300 करोड़ रुपए हासिल करने का लक्ष्य रखा गया था. पेंशनर्स से डेवलपमेंट टैक्स की वसूली से सरकार अपने लक्ष्य से आगे निकल जाएगी.
24 को मंत्री-विधायक के घरों का घेराव
पेंशनर्स की मासिक पेंशन पर 200 रुपए डेवलपमेंट टैक्स लगाने को लेकर अब पंजाब पेंशनर्स एसोसिएशन भी सरकार के विरोध में उतर चुका है. पेंशनर्स एसोसिएशन के महासचिव सुरिंदर राम का कहना है कि 24 और 25 जून को पूरे पंजाब में मंत्री और विधायकों के घरों का घेराव किया जाएगा और सरकार के आदेश की प्रतियां जलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: Punjab: गुरबाणी प्रसारण मामले में SGPC ने गर्वनर से की CM मान की शिकायत, राज्यपाल पुरोहित से मिला ये आश्वासन