Punjab Petrol Diesel Price Today: पंजाब सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल पर VAT की दरें बढ़ा दी है. भगवंत मान सरकार ने पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर वैट बढ़ाने का फैसला लिया. इससे पंजाब में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए.  गुरुवार को पंजाब कैबिनेट की हुई बैठक में भगवंत मान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला लिया. पंजाब में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से सरकार को एक साल में 1500 से 1700 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा. 


पंजाब सरकार के इस फैसले के बाद गुरुवार की सुबह अमृतसर में पेट्रोल की कीमत ₹96.82 प्रति लीटर पर खुला था है, जो बढ़कर 97.43 रुपये हो गया. इसी तरह अमृतसर में गुरुवार को डीजल की कीमत अभी तक ₹87.11 प्रति लीटर चल रहा है, जो बढ़कर 88.03 रुपये हो गया. 


'इसलिए वैट बढ़ाने का लिया फैसला'


पंजाब सरकार में वित्त मंत्री हरपाल चीमा के अनुसार राजस्व में बढ़ोतरी करने के मकसद से आम आदमी पार्टी की सरकार ने यह फैसला लिया है. ताकि पंजाब के लोगों तक फ्री की सेवाएं आसानी से पहुंच सके.


बिजली सब्सिडी समाप्त 


भगवंत मान कैबिनेट की आज हुई बैठक में पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई बिजली सब्सिडी योजना को रद्द करने की भी घोषणा की गई, जिसके तहत सात किलोवाट तक के लोड वाले घरों को रियायती बिजली दरें प्रदान की जाती थीं. पंजाब ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ बिजली सब्सिडी योजना को रद्द करने के फैसले को केंद्रीय वित्त पोषण में कटौती से बढ़ी वित्तीय कठिनाइयों से निपटने की पंजाब सरकार की रणनीति माना जा रहा है. 


बता दें कि कांग्रेस सरकार के दौरान सात किलोवाट लोड वाले बिजली उपभोक्ताओं को तीन रुपये प्रति यूनिट की राहत दी गई थी. आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसे बंद कर दिया है. वहीं हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना जारी पहले की तरह जारी रहेगी. 


पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन PUCSC चुनाव के लिए वोटिंग जारी, किस-किस के बीच मुकाबला?