Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे हैं पंजाब के 992 लोग, पंजाब सरकार की ओर तैयार की गई लिस्ट
Ukraine Russia War: यूक्रेन में पंजाब के 992 लोग फंसे हुए हैं. पंजाब सरकार ने दावा किया है कि वहां फंसे हुए अधिकतर लोग मेडिकल स्टूडेंट्स ही हैं.
Punjab News: यूक्रेन पर रूस (Russia) के हमले के बाद से ही वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा का मुद्दा केंद्र और राज्य सरकारों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. वहां फंसे लोगों के परिजन केंद्र और राज्य सरकारों से लगातार अपनों को वापस लगाने की गुहार लगा रहे हैं. पंजाब सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य के 992 लोग फिलहाल यूक्रेन (Ukraine) में फंसे हुए हैं.
पंजाब सरकार की ओर से एडीजीपी एमएफ फारुकी की अगुवाई में वहां फंसे लोगों की लिस्ट तैयार की गई है. फारुकी ने कहा, ''पंजाब सरकार की ओर से 992 लोगों की लिस्ट तैयार की गई है. यूक्रेन में अधिकतर स्टूडेंट्स ही फंसे हुए हैं.''
एमएफ फारुकी की ने पंजाब सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में भी बात की है. उन्होंने कहा, ''एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सरकार की ओर से शुरू किए गए सभी ऑपरेशन पर नज़र बनाए हुए हैं. लगातार केंद्र सरकार के साथ भी इस बारे में बात हो रही है.''
मामले को लेकर एक्टिव है पंजाब सरकार
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से भी लगातार केंद्र सरकार के सामने वहां फंसे राज्य के लोगों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया जा रहा है. चरणजीत सिंह चन्नी ने विदेश मंत्रालय को लेटर लिखकर स्टूडेंट्स को वापस लाने की अपील भी की थी.
इसके अलावा पंजाब सरकार की ओर से स्टूडेंट्स की मदद के लिए हेल्पलाइन भी शुरू किया गया है. पंजाब सरकार की हेल्पलाइन 24 घंटे चालू रहती है और इस पर स्टूडेंट्स अपनी समस्याओं के बारे में बता सकते हैं. पंजाब के भी अधिकतर स्टूडेंट्स मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन जाते हैं.
Punjab News: बीबीएमबी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी को घेरा, लोगों को गुमराह करने के लगाए आरोप