नहरों में नहीं पहुंचा पानी तो किसानों ने सरकार पर लगाया आरोप, मुक्तसर साहिब में बोले लोग- अप्रैल फूल बनाया...
श्री मुक्तसर साहिब के किसानों ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया है कि उनकी तरफ से वादा किया गया था, लेकिन उसके बाद भी नहरों में पानी नहीं पहुंचा है नहरें सूखी हुई है.
![नहरों में नहीं पहुंचा पानी तो किसानों ने सरकार पर लगाया आरोप, मुक्तसर साहिब में बोले लोग- अप्रैल फूल बनाया... punjab government made april fool water could not reach the canals says farmers despite cm bhagwant mann promise ann नहरों में नहीं पहुंचा पानी तो किसानों ने सरकार पर लगाया आरोप, मुक्तसर साहिब में बोले लोग- अप्रैल फूल बनाया...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/02/ebe40bbbd7234416815b7de0960e39a01680401550139449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब सरकार की तरफ से वादा किया गया था कि नरमे और कपास की फसल के लिए 1 अप्रैल 2023 से नहरों में पानी छोड़ा जाएगा और टेल एंड तक किसानो को को पानी मिलेगा, ताकि नरमे और कपास की फसल अच्छी हो सके. श्री मुक्तसर साहिब की नहरों में एक अप्रैल को भी पानी नहीं पहुंचा. तो किसानों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम ने हमें अप्रैल फूल बनाया है. नहरों में पानी ना पहुंचने पर किसान सरकार से नाराज दिखाई दिए.
किसानों ने पंजाब सरकार को घेरा
भारतीय किसान यूनियन सिधुपुर के जिला अध्यक्ष ने कहा कि नहरें सूखी पड़ी है. सीएम भगवंत मान ने कहा था कि एक अप्रैल से टेल मे पानी आएगी पर बड़ी नहरे तो सूखी पड़ी है. अगर उनमे पानी आएगा तो नहरों की टेल में पानी आएगा. सरकार किसानो के साथ झूठ न बोले और डरामे बाजी न करे. किसानों के नाम पर सियासी रोटी न सेकी जाए. सरकार ग्राउंड पर काम करें. जिला श्री मुकतसर साहिब के किसान पिछले 2 साल से मुआवजे का इंतजार कर रहे है. मुख्यमंत्री भगंवत मान कहते थे कि गिरदावरी बाद मे होगी पहले मुआवजा मिलेगा, पर अब कुछ और ही हो रहा है. सिधुपुर जिला अध्यक्ष ने कहा कि सीएम मान दिल्ली का उदाहरण देते थे. सीएम सैटेलाइट लगवाकर फसलों के नुकसान को चेक करें ताकि गिरदावरी की जाए औऱ किसानो को मुआवजा दिया जाए. नहरें बंद पड़ी है उनकी मरम्मत भी नहीं हो रही है.
किसानों की सीएम मान से मांग
किसानों ने सीएम मान से मांग करते हुए कहा कि नहरों और टेल को बड़ा किया जाना चाहिए. नहरों और टेल के मोगे छोटे किए जा रहे है. इससे ना तो पानी आगे वाले किसानों को मिल पा रहा है और ना ही पिछले किसानों को मिल पा रहा है. किसानों ने कहा कि सीएम मान ग्राउंड पर आकर देखें. सिर्फ बयान देने से कुछ नहीं होगा. किसानों ने कहा कि जब सीएम भगवंत मान से पानी के लिए पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि हमारी तरफ से पानी तैयार है. हम नहरों का एकट बनाएंगे और वो अगले 50 साल तक चलेगा. नहरी सिस्टम को पूरा रिवाइव करेंगे. अंडर ग्राउंड पाईप का जमाना है. सारा खर्च सरकार करेंगी और किसानो को पानी पहुंचाएगी, पाइप लाइन का पुआईंट छोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें: Navjot Singh Sidhu: पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की हो रही साजिश? नवजोत सिंह सिद्धू के बयान से बढ़ी सियासी हलचल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)