Punjab Government Office Timings: पंजाब के सरकारी ऑफिसों के खुलने का समय 2 मई से बदला जाएगा. दरअसल, पंजाब के सरकारी ऑफिस में 2 मई से सुबह 7.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुले रहेंगे. वहीं आपको बता दें कि ये टाइमिंग सिर्फ 15 जुलाई तक ही लागू रहेगी . दरअसल, सीएम भगवंत मान (Bhagwant Man) ने बताया कि सरकार ने यह फैसला लागू करने से पहले लोगों से बातचीत की गई है. सभी लोगों का कहना है कि गर्मी बढ़ने से पहले वह सभी सरकारी काम पूरे करके अपने घर पहुंच जाएंगे. वहीं कर्मचारियों ने भी सरकार के इस फैसले पर सहमति जताई है. कर्मचारियों ने कहा कि दोपहर के समय गर्मी ज्यादा बढ़ने से पहले वह भी अपने घर लौट पाएंगे.
सीएम मान आगे कहा कि, PSPCL ने सरकार को बताया है कि पीक लोड दोपहर डेढ़ बजे से 5 बजे तक रहता है. यदि सरकारी दफ्तर 2 बजे बंद होते हैं तो सभी पंखे, बल्ब, कूलर व AC बंद होने से पीक लोड 300 मेगावॉट से साढ़े 350 मेगावॉट तक कम हो जाएगा. आपको बता दें कि यह तरीका विदेशों में अपनाया जाता है. कनाडा-अमेरिका के लोग सूरज की रोशनी के अधिक इस्तेमाल के लिए 6-6 महीने बाद घड़ी का समय बदल कर एक घंटा पीछे कर लेते हैं, क्योंकि सूरज पहले उदय हो जाता है.
सीएम ने इस अनुभव से फायदे की जताई उम्मीद
वहीं भगवंत मान ने कहा कि भारत में पहली बार इस प्रकार का अनुभव किया जा रहा है. उम्मीद करते हैं कि इससे सभी खुश होंगे. यदि सरकारी कर्मचारियों को अपने किसी पारिवारिक आयोजनया कहीं निजी काम पर जाना हो तो वह आसानी से निश्चिंत होकर उनमें शामिल हो सकेंगे.सीएम मान ने कहा कि वह भी अपने ऑफिस सुबह 7:30 बजे पहुंचेंगे. सीएम ने इस अनुभव से आगामी समय में अधिक फायदा होने की उम्मीद जताई है.