पंजाब (Punjab) में भगवंत मान की सरकार लोगों को एक सुरक्षित और मजबूत सरकार देने के अपने वादे के अनुसार काम कर रही है, ताकि पंजाब के लोगों से चुनाव के पहले किये गये अपने वादे को पूरा किया जा सके और सबको समान अधिकार मिल सके. इसी क्रम में पंजाब की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार ने पुलिस विभाग को लेकर बड़ा फैसला लिया है.


सूबे के विजिलेंस विंग के प्रमुख के तौर पर पहली बार महिला आईपीएस एडीजीपी एडमिनिस्ट्रेशन गुरप्रीत कौर देव को तैनात किया गया है. वे 1993 बैच के आईपीएस ईश्वर सिंह की जगह लेंगी.


पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन को मिली पहली बड़ी सफलता, सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर दी जानकारी


तीन वरिष्ठ अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला 


पंजाब सरकार ने पुलिस महकमे में एक अन्य बदलाव करते हुए डीजीपी इंटेलिजेंस के तौर पर आईपीएस प्रबोध कुमार को तैनात किया गया है. पंजाब सरकार ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया.


एक आधिकारिक आदेश के अनुसार 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी व विशेष पुलिस महानिदेशक (जांच, लोकपाल) प्रबोध कुमार को विशेष डीजीपी (खुफिया) नियुक्त किया गया है.


अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) एस. श्रीवास्तव को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमरदीप सिंह राय की जगह एडीजीपी (खुफिया) का प्रभार दिया गया है. 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी राय को श्रीवास्तव की जगह एडीजीपी (यातायात) नियुक्त किया गया है.


इसे भी पढ़ें:


Bhagwant Mann के मंत्री ने किया बड़ा दावा, बताया किस तरीके से पंजाब में खत्म होगा भ्रष्टाचार