Punjab News: पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की तलाश में जुटी हुई है. राज्य में खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और कार्रवाई की जा रही है. इस बीच अकाल तख्त (Akal Takht) के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह (Giani Harpreet Singh) की चेतावनी के बाद राज्य सरकार (Punjab Government) का रूख नरम होता हुआ नजर आ रहा है. इसके पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने हरप्रीत सिंह पर उनके बयान को लेकर निशाना साधा था. राज्य सरकार ने उनके बयानों का विरोध किया था. सीएम मान ने हरप्रीत सिंह को राजनीति से दूर रहने की सलाह दी थी. उन्होंने जत्थेदार पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया था.
वहीं सहयोगी वेबसाइट एबीपी सांझा पर प्रकाशित एक खबर के अनुसार अब राज्य सरकार ने'वारिस पंजाब दे' संगठन के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान पकड़े गए युवाओं को रिहा करना शुरू कर दिया है. बता दें कि अकाल तख्त सिखों की सबसे बड़ी धर्मिक संस्था है. अमृतपाल सिंह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान यानी ऑपरेशन अमृतपाल (Operation Amritpal) को लेकर हरप्रीत सिंह ने चेतावनी दी थी. इसके साथ ही उन्होंने हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर भी केस दर्ज करने की मांग की थी. साथ ही उन्होंने पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवाओं को 24 घंटे के अंदर रिहा करने का अल्टीमेटम दिया था और ऐसा नहीं करने पर आगे का एक्शन प्लान तैयार करने की बात कही थी. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को भी हटाने की मांग की थी.
360 युवाओं में 348 रिहा
वहीं पंजाब सरकार ने इस चेतावनी के बाद अबतक 348 युवकों को रिहा कर दिया है. पुलिस द्वारा कुल 360 युवक गिरफ्तार किए गए थे. यह जानकारी श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय ने दी है. यह भी बताया गया है कि अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह को सरकार के स्तर पर इस बात की जानकारी दी गई है. वहीं जिन युवाओं को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून या अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था उनको रिहा किए जाने के बारे में अभी तक कुछ भी नहीं बताया गया है.
अमृतपाल की तलाश जारी
वहीं पंजाब पुलिस फरार अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि वह पंजाब में ही है. तमान तलाशी अभियान के बाद पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई है. पुलिस अलर्ट पर है. आम लोगों से भी इस बात की अपील की गई है कि अगर किसी को भी अमृतपाल के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. इसे लेकर पुलिस का नंबर भी जारी किया गया है. वहीं अमृतपाल अभी तक कई गाड़ियां, लिबास और जगह बदल चुका है. वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है. पुलिस को उम्मीद है कि वह सरेंडर करने वाला है.