Russia Ukraine War: यूक्रेन से वापस लौटे पंजाब के 900 में से 62 स्टूडेंट्स, सरकार ने जारी किया अपडेट
Russia Ukraine War: पंजाब में अभी तक 900 में से 62 बच्चे से यूक्रेन से वापस लौटे हैं. पंजाब सरकार को 200 बच्चों के जल्द वापस आने की उम्मीद है.
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से वहां फंसे भारतीय छात्रों (Indian Students) की वतन वापसी का मुद्दा गरमाया हुआ है. पंजाब के 991 लोग यूक्रेन (Ukraine) में फंसे हुए हैं. पंजाब सरकार ने बताया है कि 27 फरवरी के बाद से 900 में से 62 बच्चों की राज्य में वापसी हो चुकी है. हालांकि पंजाब सरकार का कहना है कि वापस आए स्टूडेंट्स की संख्या थोड़ी ज्यादा भी हो सकती है.
यूक्रेन से वापस लौटे सभी छात्रों ने अभी तक पंजाब सरकार को रिपोर्ट नहीं किया है. एडीजीफी एम एफ फारुकी ने कहा, ''150 से 200 बच्चों वापस आने की कतार में हैं. अभी तक 62 बच्चे वापस आए हैं. वापस आए बच्चों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है. लेकिन हमें इतने ही बच्चों ने रिपोर्ट किया है.''
पंजाब सरकार की ओर से यूक्रेन में फंसे बच्चों का डेटा बनाया गया है. फारुकी ने कहा, ''डेटा में 900 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया है. ये डेटा हेल्पलाइन के जरिए जमा किया गया है. हर जिले की ओर से हमें स्टूडेंट्स के बारे में जानकारी मिली है.''
केंद्र सरकार को दी जा रही है लिस्ट
कपूरथला जिले के अधिकारी ने कहा है कि वहां फंसे 27 में से एक भी स्टूडेंट्स की अभी तक वापसी नहीं हुई है. जालंधर के भी 56 में से एक भी बच्चे की राज्य में अभी तक वापसी नहीं हो पाई है. पटिलाया में हालांकि 37 में से 27 बच्चे वापस आ चुके हैं.
पंजाब सरकार अभी यह जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है कि यूक्रेन के किस हिस्से में राज्य के कितने बच्चे फंसे हुए हैं. पंजाब सरकार की ओर से हेल्पलाइन जारी करने के अलावा केंद्र सरकार को डेटा भी मुहैया करवाया जा रहा है.
https://www.abplive.com/states/punjab/bhupinder-singh-honey-take-to-hospital-in-kapurthala-after-chest-pain-doctors-said-nothing-serious-2074066