Vikas Thakur Wins Silver Medal: भारतीय वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने मंगलवार को सिल्वर मेडल जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स में एक और मेडल अपने नाम किया है. इसी बीच पंजाब की भगवंत मान सरकार ने विकास ठाकुर का इनाम देने का एलान किया है. पंजाब सरकार विकास ठाकुर को बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों के 96 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतने पर 50 लाख रुपये का नगद पुरस्कार देगी.


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह घोषणा करते हुए इस हैवीवेट भारोत्तोलक को बधाई भी दी. लुधियाना के रहने वाले विकास ठाकुर ने कुल 346 किग्रा (स्नैच में 155 और क्लीन एवं जर्क में 191 किग्रा) भार उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया. यह कॉमनवेल्थ गेम्स में उनका तीसरा मेडल है. उन्होंने ग्लास्गो 2014 में रजत और गोल्ड कोस्ट 2018 में कांस्य मेडल जीता था.



मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट किया, ‘‘लुधियाना के विकास ठाकुर ने बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारोत्तोलन में रजत मेडल जीता है. विकास को पंजाब सरकार की खेल नीति के तहत 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। मेरी सरकार पंजाब के खिलाड़ियों को सभी संभव मदद करने और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.’’ इससे पहले मान ने मंगलवार को महिला भारोत्तोलक हरजिंदर कौर के लिए 40 लाख रुपये पुरस्कार की घोषणा की थी जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य मेडल जीता था.


PPSC News: सीएम भगवंत मान का बड़ा फैसला- पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन के सदस्यों की संख्या घटाई


सिद्धू मूसेवाला के फैन हैं विकास ठाकुर


बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की झोली में सिल्वर मेडल डालने वाले वेटलिफ्टर विकास ठाकुर सिद्धू मूसेवाला के बड़े फैन हैं. इतना ही नहीं सिद्धू मूसेवाला की हत्या के विकास ने दो दिन तक खाना नहीं खाया था और अब कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने के बाद मूसेवाला के अंदाज में जांघ पर हाथ मारकर उन्होंने अपनी जीत का जश्न मनाया.


PSSSB Clerk Counselling 2022: पंजाब क्लर्क पदों का काउंसलिंग शेड्यूल जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड