Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान महिलओं के लिए एक बड़ा एलान किया है. सीएम ने घोषणा की है कि राज्य कि आर्थिक स्थिति ठीक हो जाने पर महिलाओं को एक-एक हजार रुपए दिए जाएंगे. मान ने कहा महिलाओं को डेटा लिया जा रहा है वित्तीय स्थिति ठीक होते ही उनके खातों में रुपए भेजे जाएंगे.


वहीं विपक्ष नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस दौरान जेलों के सुधार और गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए 500 करोड़ रुपए की मांग की तो सीएम ने कहा जेलों में खास सुधार किया जाएगा. वहीं सीएम भ्रष्टाचार मामले में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि बड़ी पार्टी में शामिल होने से कोई नेता बक्शा नहीं जाएगा. कांग्रेस के कई मंत्री गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट के पास जा चुके हैं. 


कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा के बार-बार टिप्पणी करने से सीएम नाराज हो गए और अपनी सीट पर बैठ गए और खैहरा को बोलनो को कहा. इस बीच स्पीकर ने खैहरा को अपनी सीट पर बैठने को कहा. मान ने कहा पिछली सरकार ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया. शिक्षा और सेहत के क्षेत्र में सबकुछ प्राइवेट कर दिया गया और सरकारी स्कूलों ओर अस्पतालों पर ध्यान ही नहीं दिया गया. साथ मान ने कहा मैं समाज में खुशहाली लाने के लिए राजनीति में आया हूं. 


पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार का पहला बजट सोमवार को पेश किया. सत्ता में आने के मात्र 30 महीने बाद ही सरकार को बजट पेश करने का मौका मिल गया. अपने चुनावी वादे के अनुसार, सरकार ने बजट में हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया. इसके अलावा सरकार ने शिक्षा के बजट में भी बढ़ोत्तरी की है.


यह भी पढ़ें: Punjab Free Electricity: पहले बजट में मान सरकार ने किया बहुत बड़ा एलान, इस तारीख से मिलेगी फ्री बिजली


Punjab Board Class 12th Result 2022: आज इस समय घोषित होंगे पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजे, इस वेबसाइट से कर सकेंगे चेक