स्कूल ऑफ एमिनेंस दे रहे पंजाब को बेहतर भविष्य
स्कूल ऑफ एमिनेंस का लक्ष्य केवल बच्चों को शिक्षित करना नहीं है. बल्कि एक शिक्षित इंसान के साथ ही उन्हें एक अच्छा व्यक्ति बनाना भी इन स्कूलों का लक्ष्य है.

स्कूल ऑफ एमिनेंस पंजाब की शिक्षा क्रांति का सबसे अहम कदम है. पंजाब की भगवंत मान सरकार ने 118 स्कूल आफ एमिनेंस खोले हैं. इन स्कूलों में पढ़कर बच्चे सिर्फ पंजाब ही नहीं, बल्कि पूरे देश में अपना नाम रोशन करेंगे.
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार पूरी शिक्षा व्यवस्था का कायाकल्प करने की ओर बढ़ रही है.
बेहतरीन सुविधाएं से लैस हैं सरकारी स्कूल
ये स्कूल बेहतरीन सुविधाओं से लैस हैं. इनमें बेहतरीन खेल मैदान है. इन स्कलों में बच्चों की पढ़ाई के साथ ही उनके मानसिक और शारीरिक विकास अच्छे से हो इसपर भी ध्यान दिया जाता है.
स्मार्ट क्लास रूम, लेबोरेटरी की व्यवस्था के साथ ही खेल के मैदान भी हैं. इन स्कूलों में बच्चों को फ्री में बस की सेवा भी मिल रही है. बच्चे ऑटो और अन्य वाहनों से स्कूल आते हैं.
इसी को समझते हुए पंजाब में बस की मुफ्त सेवा दी जा रही है. ये सेवा सिर्फ स्कूल आफ एमिनेंस में ही नहीं दी जा रही है बल्कि अन्य 82 सरकारी स्कूल में भी यह सेवा शुरू की गई है.
प्राइवेट स्कूलों को दे रहे मात
पंजाब सरकार के ये स्कूल ऑफ एमिनेंस, प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहे हैं. इनमें पढ़ने वाले छात्रों की ड्रेस प्राइवेट स्कूलों की तरह ही आकर्षक है. इस ड्रेस की डिजाइन की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), बंगलुरु से करवाई गई है और सरकार इसे मुफ्त में छात्र और छात्राओं को दे रही है.
82,000 बच्चों से शुरू होकर आज स्कूल ऑफ एमिनेंस के लिए 2 लाख बच्चे एनरोल हो चुके है. अब बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़कर अपने माता-पिता से इन स्कूलों में एडमिशन कराने की जिद कर रहे हैं.
बीते अकादमिक वर्ष स्कूल ऑफ एमिनेंस के 158 छात्रों ने इंजीनिर्यारंग के लिए होने वाले संयुक्त दाखिला परीक्षा (जेईई) को क्वालीफाई किया है.
शिक्षा के साथ बेहतर इंसान बनाना है लक्ष्य
स्कूल ऑफ एमिनेंस का लक्ष्य केवल बच्चों को शिक्षित करना नहीं है. बल्कि एक शिक्षित इंसान के साथ ही उन्हें एक अच्छा व्यक्ति बनाना भी इन स्कूलों का लक्ष्य है. ताकि इन स्कूलों से पढ़े छात्र आगे बढ़कर सामाजिक विकास में भी अपना योगदान दे सकें.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

