चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में धान खरीदी के सीजन में रविवार को एक ही दिन में करीब एक लाख 84 हजार 409 किसानों के खातों में पांच हजार 334 करोड़ 54 लाख रुपये की रकम भेजी गई. इसके अलावा 15 सौ करोड़ रुपये की अदायगी के लिए मंजूरी दी गई है. यह रकम आज बैंक खुलने के बाद जारी कर दिए जाएंगे. यह जानकारी के पंजाब के खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामलों के मंत्री लालचंद कटारूचक्क (Lal Chand Kataruchak) ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसानों को निर्विघ्न खरीद करने के लिए प्रतिवद्ध हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को तक इस सीजन में 144 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी थी. सरकार के मुताबिक माझा में करीब पूरे धान की खरीद और लिफ्टिंग हो चुकी है और अब सबसे अधिक धान की खरीद मालवा में हो रही है.


किसानों के खाते में कितने रुपये ट्रांसफर हुए 


उन्होंने बताया कि किसानों के खाते में अब तक 25 हजार 424 करोड़ 86 लाख रुपये फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के रूप में दिए जा चुके हैं. यह रकम भी सीधे किसानों के खातों में भेजी गई है. प्रदेश के करीब 6.5 लाख किसानों को एमएसपी का फायदा मिला है. उन्होंने राज्य सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि किसानों के ख़ून- पसीने के साथ पैदा की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा. 


वहीं खाद्य और सिविल सप्लाई विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी ने बताया कि नवंबर के लिए नकद कर्ज हद ( सीसीएल) की मंजूरी से एमएसपी भुगतान निर्विघ्न करना जारी रखा गया है. उन्होंने बताया कि माझा क्षेत्र में करीब पूरे धान की खरीद और लिफ्टिंग हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अब सबसे अधिक धान की आवक मालवा क्षेत्र में हो रही है. उन्होंने बताया कि जिलों से मिली रिपोर्टों के मुताबिक 72 घंटे पहले ख़रीदे गए धान में से 98 फीसदी से अधिक धान की लिफ्टिंग की जा चुकी है.


ये भी पढ़ें


Sudhir Suri Murder Case: खुद ही कट्टरपंथी बना था सुधीर सूरी की हत्या का आरोपी, नफरत में की हत्या: पंजाब पुलिस