1076 पर घर बैठे मिल रही सरकारी सेवाएं, आमजन और बुजुर्गों को मिला बड़ा आराम
Punjab News: मान सरकार ने पंजाब में आम लोगों के लिए 'सरकार तुहाड़े द्वार' योजना शुरू की है, जिससे वे जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और 43 अन्य दस्तावेज अपने घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं.
Punjab Government: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार आमजन की सहूलियत के लिए लगातार नई नीतियां बना रही है. मान सरकार की नीतियों से पंजाब की बड़ी आबादी को लाभ मिल रहा है.
पंजाब में सरकारी कामों में पारदर्शिता बढ़ी है और दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार पर बड़े स्तर पर रोक लगी है. मान सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों से पैसे और समय दोनों की बचत हो रही है. मान सरकार की जनकल्याण की योजनाएं पूरे देश में मिसाल बन रही हैं. इन कार्यों से 'रंगला पंजाब' का सपना साकार हो रहा है.
मान सरकार पहुंच रही 'तुहाड़े द्वार'
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 10 दिसंबर 2023 को 'सरकार तुहाड़े द्वार योजना' की शुरुआत की.
मान सरकार की 'डोर स्टेप डिलीवरी' वाली इस योजना से पंजाब में 43 तरह के सरकारी कामों/दस्तावेज के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं. इससे लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है.
'सरकार तुहाड़े द्वार योजना' के तहत अगर किसी व्यक्ति को सेवा केंद्र से जुड़ी 43 सेवाओं में से किसी एक का इस्तेमाल करना है, तो उन्हें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल कर अपनी सेवा संबंधी अप्वाइंटमेंट करानी होगी.
इसके बाद हेडक्वार्टर से टेलीफोन के माध्यम से आवेदन को जिला स्तर पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इसके लिए पंजाब के प्रत्येक जिले में सेवा केंद्र बनाया गया है. जहां प्रशिक्षित कर्मी की तैनाती की गई है.
यह कर्मी सभी अप्वाइंटमेंट को इलाका संबंधी सेवा सहायकों के पास भेजता है. इसके बाद सेवा सहायक संबंधित अपॉइंटमेंट लेने वाले लोगों से फोन पर बात कर उनके घर आकर दस्तावेज से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी करके ले जाते हैं. पहले संबंधित कार्य का ई-सर्टिफिकेट और फिर तय समय पर डाक के माध्यम से हार्ड कॉपी भेजी जा रही है.
पंजाब में घर बैठे मिल रही यह सेवाएं
पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सरकार की 'सरकार तुहाड़े द्वार योजना' के माध्यम से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, रिहाइश, जाति तथा पेंशन का प्रमाण-पत्र, बिजली बिलों की अदायगी, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, रेवेन्यू रिकॉर्ड का निरीक्षण सहित 43 तरह के दस्तावेज बनाए जा रहे हैं.
इस योजना के तहत प्रत्येक सरकारी सर्विस के लिए 120 रुपये की फीस रखी गई है. इसके साथ ही संबंधित सेवा/दस्तावेज के लिए सरकारी फीस अलग से होगी.
आमजन का काम, युवाओं को रोजगार भी
विभिन्न नीतियों और कार्यों के माध्यम से युवाओं को नौकरियों, रोजगार के अवसर देना मान सरकार की प्राथमिकता में है. 'सरकार तुहाड़े द्वार योजना' संचालित होने से करीब 4,000 ऑपरेटरों को नौकरी मिली है. इनको प्रशिक्षण दिया गया है.
इस योजना से पंजाब के आम नागरिक को विभिन्न दस्तावेज बनवाने में बड़ी सहूलियत मिल रही है. पंजाब में 08 लाख से अधिक लोग मान सरकार की इन कल्याणकारी नीतियों का लाभ उठा चुके हैं.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.